trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02777645
Home >>Mathura

Mathura News: व्यवसायी की कार में नोट के बंडल देख दंग रह गई पुलिस, गिनने मंगानी पड़ी मशीन, सामने आया असली खेल!

Mathura News:  मथुरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यवसायी की कार में रखी रकम और सोना देख पुलिस भी दंग रह गई. रुपये गिनने में दो घंटे लग गए. इसके लिए मशीन मंगवानी पड़ी.

Advertisement
Mathura News
Mathura News
Zee Media Bureau|Updated: May 29, 2025, 10:06 AM IST
Share

Mathura News: यमुना एक्सप्रेस-वे के जाबरा टोल प्लाजा से मांट पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने एक कार से डेढ़ करोड़ रुपये एवं 450 ग्राम सोने के बिस्कुट बरामद किए हैं. आयकर विभाग की टीम को रुपये गिनने में दो घंटे लग गए. व्यवसायी दिल्ली से चांदी लाकर आगरा में बेचने के बाद रुपये लेकर वापस जा रहे थे.

कार में मिली आधा किलो सोने के बिस्कुट, एक करोड़ से ज्यादा की नकदी
आयकर विभाग एवं मांट पुलिस ने स्विफ्ट कार से 1 करोड़ 19 लाख 80 हजार रुपये और करीब आधा किलो सोने के बिस्कुट बरामद किए हैं. उप निदेशक आयकर अन्वेषण आगरा हार्दिक अग्रवाल ने बताया कि मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र के माधव कुंज निवासी दीपक खंडेलवाल दिल्ली से चांदी लाकर आगरा में बेचते हैं. वह चांदी बिक्री के रुपये लेकर दिल्ली जा रहे थे. सूचना पर मांट थाना प्रभारी निरीक्षक जसबीर सिंह से टोल प्लाजा पर नाकाबंदी कराई.

चांदी व्यवसायी से की जा रही पूछताछ
मथुरा की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली. उसमें रुपये मिलने की सूचना पर आगरा से आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. चांदी व्यवसायी दीपक खंडेलवाल के साथ पूछताछ की जा रही है. नोटिस देकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. टीम में आयकर अधिकारी लोकेश उत्प्रेति, आयकर निरीक्षक रंजन सैनी, घनश्याम राठौर, संदीप गुप्ता, शिवम श्रीवास्तव शामिल रहे.

मशीन से गिने रुपये
कार से बरामद की गई रकम को गिनने के लिए आयकर विभाग ने मशीन लगाई. करीब दो घंटे में रुपये गिने जा सके. वहीं व्यवसायी दीपक खंडेलवाल ने बताया की वह दिल्ली के चांदनी चौक से सोना और चांदी लाकर आगरा में बेचने का कार्य करता है. जो टैक्स बचता है, वही उसका मुनाफा होता है.

यह भी पढ़ें - घर पर दूध सप्लाई करने वाला निकला हवस का पुजारी, 65 साल की महिला से रेप, विरोध करने पर किया ये हाल

यह भी पढ़ें -  अवैध हुक्का बार में चिलम,पाइप,फ्लेवर तंबाकू पी रहे थे नाबालिग, अंदर का नजारा देख सन्न रह गई पुलिस

 

 

Read More
{}{}