Mathura/ Kanhaiyalal Sharma: असिस्टेंट कमांडेंट की वर्दी, रोबीला अंदाज, पर्स में दर्जन भर क्रेडिट कार्ड और शानदारी गाड़ी से आना जाना.... और काम सुंदर महिलाओं को सरकारी नौकरी और शादी का झांसा देकर ठगी. लेकिन अब ये शख्स मथुरा पुलिस के शिकंजे में है. मथुरा पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को सेना का असिस्टेंट कमांडेंट बताकर लोगों को ठगता था. आरोपी महिलाओं को शादी का झांसा देकर और सेना में नौकरी दिलाने का वादा कर पैसे ऐंठता था.
ऐसे हुआ खुलासा
एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि 30 मार्च को एक महिला ने आरोपी सौरभ श्रीवास्तव उर्फ हरीश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने बताया कि सौरभ ने खुद को सेना में असिस्टेंट कमांडेंट बताकर उससे दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर पैसे मांगने लगा. शक होने पर जब महिला ने जांच की, तो पता चला कि वह पहले भी कई महिलाओं को ठग चुका है.
फर्जी पहचान बनाकर करता था ठगी
पुलिस जांच में सामने आया कि सौरभ प्रयागराज के कुरौव थाना क्षेत्र का रहने वाला है और मथुरा के गिर्राज नगर नवादा इलाके में रह रहा था. असल में वह एक बीमा एजेंट है, लेकिन पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कैंपों में जाकर अपनी पहचान सेना अधिकारी के रूप में बनाता था. वर्दी में फोटो और रील बनाकर लोगों को विश्वास में लेता और फिर उन्हें ठग लेता.
ये भी पढ़ें: गला और कलाई काट पत्नी की बेरहमी से हत्या, तीन दिन बाद साली के फोन से ऐसे खुला हत्यारे पति का राज
पुलिस को मिला बड़ा सामान
गिरफ्तारी के बाद पुलिस को आरोपी के पास से पुलिस स्टिकर लगी ब्रेजा कार, SSB का फर्जी ID कार्ड, CRPF की बेल्ट, यूपी पुलिस की कैप, दो आधार कार्ड, नौ ATM कार्ड, ब्लैंक चेक, लैपटॉप और मोबाइल मिले हैं.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, सौरभ पहले भी ठगी के मामले में जेल जा चुका है. 2020 में प्रयागराज में उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था. जमानत पर छूटने के बाद उसने मथुरा को नया ठिकाना बना लिया और फिर से ठगी शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में मेरठ जैसा कांड, पति को कॉफी में मिलाकर दे दिया जहर!