trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02777719
Home >>Mathura

ये 'सिपाही' तो गजब निकला! बिना भर्ती परीक्षा बन गया 'पुलिसवाला', पोल खुली तो हर कोई रह गया सन्न

Mathura News: मथुरा में एक 'सिपाही' से जुड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां बिना भर्ती परीक्षा शख्स वर्दी पहन पुलिसवाला बन गया है. फिर क्या था खाकी का रुतबा दिखाकर लोगों पर रौब झाड़ने लगा. पकड़े जाने पर उसकी पोल पट्टी खुली.

Advertisement
mathura news
mathura news
Zee Media Bureau|Updated: May 29, 2025, 10:57 AM IST
Share

Mathura News: यूपी के मथुरा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां बाजार से वर्दी और सितारे खरीद एक शख्स 'पुलिसवाला' बन गया. खाकी की हनक दिखाकर श्रद्धालुओं से लेकर रिक्शा चालकों को रौब दिखाकर परेशान कर रहा था. जब युवक के पूछताछ की गई तो असली खेल सामने आया. सच्चाई जानकर पुलिस भी हैरान रह गई.

गोवर्धन थाना क्षेत्र का पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला  गोवर्धन थाना क्षेत्र का है. जहां एसआई दीपक कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि कुसुम सरोवर पर एक वर्दीधारी युवक रौब दिखा रहा है. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. युवक यहां भी पुलिस को गच्चा देने की कोशिश करने लगा. पूछताछ में युवक ने खुद को थाना बरसाना की सहार चौकी पर तैनात बताया. थाना बरसाना से जांच करने पर पता चला कि वहां ऐसा कोई कर्मचारी तैनात नहीं है.

सख्ती की तो उगली सच्चाई
इसके बाद युवक की पोल पट्टी खुल चुकी थी. पुलिस की सख्ती के बाद आरोपी ने सच्चाई बताई. उसने कहा कि वह पुलिस में भर्ती होना चाहता था लेकिन भर्ती नहीं हो पाया. इसके बाद उसने वर्दी और बैज लगाकर खुद को पुलिसकर्मी बताना शुरू कर दिया. समाज में इज्जत मिलने के कारण वह यह काम करता रहा. वह कुसुम सरोवर पर घूमने और फोटो खिंचवाने आया था. इसी दौरान किसी ने पुलिस को उसके बारे में सूचना दे दी. फिर क्या था. फर्जी पुलिसकर्मी को धर लिया गया.

पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरोपी की पहचान एटा के पीपल अड्डा, कोतवाली नगर निवासी करन पांडे के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वह रिक्शा चालकों और श्रद्धालुओं को वर्दी का रौब दिखाकर परेशान करता था.

Mathura News: व्यवसायी की कार में नोट के बंडल देख दंग रह गई पुलिस, गिनने मंगानी पड़ी मशीन, सामने आया असली खेल!

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के लिए बना ट्रस्ट, जानिए पूजा से लेकर व्यवस्था तक क्या होगा बदलाव

 

 

Read More
{}{}