trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02706808
Home >>Mathura

Mathura News: गुजर-बसर करने वाले के नाम निकली 30 करोड़ की कंपनी, डाक से आई चिट्ठी, पढ़कर सदमे में परिवार

Mathura News: मथुरा में एक गरीब किसान जो मेहनत मजदूरी कर मुश्किल से गुजर बसर करता है उसे आयकर विभाग से 30 करोड़ के आयकर का नोटिस आया है. इतनी बड़ी रकम का नोटिस देख किसान का परिवार सदमे में है.

Advertisement
Mathura News: गुजर-बसर करने वाले के नाम निकली 30 करोड़ की कंपनी, डाक से आई चिट्ठी, पढ़कर सदमे में परिवार
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Apr 05, 2025, 07:14 PM IST
Share

मथुरा/ कन्हैयालाल शर्मा: अलीगढ़ के बाद अब मथुरा में भी इनकम टैक्स विभाग की ओर से करोड़ों के लेन-देन का नोटिस मिलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां सदर बाजार थाना क्षेत्र के दामोदरपुरा निवासी एक साधारण किसान सौरव निषाद को आयकर विभाग ने 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स संबंधित नोटिस भेजा है.

सौरव निषाद एक छोटे किसान हैं और खेती-किसानी से अपने परिवार का गुजर-बसर करते हैं. उनके पिता सुंदर लाल की 2012 में सड़क हादसे में मौत हो गई थी. घर में मां भगवती देवी, पत्नी जय देवी, एक दो साल की बेटी और छोटा भाई राहुल रहते हैं.

सौरव ने बताया कि 26 मार्च को उनके घर डाक से एक सरकारी लिफाफा आया. जब उन्होंने उसे खोला तो वह आयकर विभाग का नोटिस था. उसमें लिखा था कि उनके नाम पर बनी दो फर्म – कविता इंडस्ट्रीज और हर इंटरप्राइजेज – ने कुल 30 करोड़ 38 लाख 90 हजार से अधिक का लेन-देन किया है, लेकिन टैक्स नहीं भरा गया.

पैन कार्ड के जरिये फर्जीवाड़े की आशंका
सौरव का कहना है कि उन्हें इस व्यापार से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने 2012 में पैन कार्ड बनवाया था, और संभवतः किसी के हाथ वह कार्ड लग गया, जिसने उसका दुरुपयोग कर फर्जी कंपनियां खड़ी कर दीं.  

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी 2022 में उन्हें 4 करोड़ का नोटिस मिला था, जिस पर जवाब देकर उन्होंने मामला निपटाया समझा था. लेकिन अब फिर से करोड़ों का नया नोटिस आ गया है, जिससे पूरा परिवार सदमे में है.

ये भी पढ़ें:  हे प्रभु ये क्या... जिन्होंने देखे नहीं कभी एक लाख, उन्हें 56 करोड़ के इनकम टैक्स के नोटिस

पीढ़ित किसान ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
सौरव ने इस संबंध में सदर थाने और एसपी सिटी से शिकायत दर्ज कराई है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. उनका कहना है कि अगर जल्दी कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्हें भारी मानसिक और आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. 

यह मामला सरकारी दस्तावेजों की सुरक्षा और पैन कार्ड के दुरुपयोग की गंभीर खामियों की ओर इशारा करता है. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Read More
{}{}