trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02790719
Home >>Mathura

बाउंसर कराएंगे बांके बिहारी मंदिर में VIP दर्शन! सुरक्षा कंपनी ने रेट तक फिक्स कर दिए, सामने आया चौंकाने वाला मामला

Mathura News: यूपी के मथुरा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां बांके बिहारी मंदिर में एक निजी सुरक्षा कंपनी ने पैसा लेकर बाउंसर तक उपलब्ध कराना शुरू कर दिया. इसके लिए बाकायदा रेट तक फिक्स कर दिए.

Advertisement
mathura news
mathura news
Zee Media Bureau|Updated: Jun 07, 2025, 12:09 PM IST
Share

मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में हावी VIP कल्चर का निजी सुरक्षा एजेंसी चला रही कंपनी ने भी फायदा उठाने का प्रयास किया. निजी सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराने वाली एजेंसी ने बांके बिहारी के भीड़ से हटकर VIP दर्शन कराने के लिए रुपए लेकर बाउंसर उपलब्ध कराना शुरू कर दिया. इसकी जानकारी मंदिर प्रबंधक को हुई तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने दो बाउंसर को गिरफ्तार कर लिया.

मंदिर प्रबंधन के संज्ञान में आया मामला
बांके बिहारी के आम लोगों को VIP दर्शन कराने के लिए माधव बाउंसर कंपनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की. जिसमें लिखा कि बांके बिहारी के भीड़ से बचकर VIP दर्शन करने हैं तो उनके बाउंसर इसके लिए मौजूद हैं. इसके लिए बाकायदा शुल्क भी लिया जाने लगा. फेसबुक, इंस्टाग्राम पर बनाए गए पेज पर जब इस तरह के फोटो, वीडियो शेयर किए गए तो मामल मंदिर प्रबंधन के संज्ञान में पहुंचा.

शिकायत पर दर्ज हुआ केस
बांके बिहारी जी के निजी सुरक्षा एजेंसी द्वारा VIP दर्शन कराने की जानकारी मिलते ही मंदिर के प्रबंधक मुनिश कुमार ने इसकी वृंदावन पुलिस से शिकायत की. धारा 308 (2) में मुकदमा दर्ज करा दिया. इसके बाद पुलिस इन बाउंसर की तलाश में जुट गई. पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम दो बाउंसर को गिरफ्तार कर लिया.

हाईवे से पुलिस ने धरा
थाना वृंदावन कोतवाली की ओमेक्स चौकी प्रभारी अमित कुमार ने इस मामले में माधव बाउंसर ग्रुप के रोहित पुत्र डालचंद निवासी कोसी व लक्की उर्फ छोटू पुत्र जगदीश निवासी सौंख रोड उस्फार थाना हाईवे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों बाउंसर को जेल भेज दिया.

फिक्स थे वीआईपी दर्शन के रेट
बांके बिहारी जी के भीड़ से बचकर VIP दर्शन करने के लिए एजेंसी ने बाकायदा रेट भी फ़िक्स किए हुए थे. एजेंसी ने एक बाउंसर के एक हजार रुपए, महिला बाउंसर के 1200 और बंदूकधारी सुरक्षा कर्मी के 1600 रुपए रखे गए. इसके अलावा VIP दर्शन करने के प्रति व्यक्ति 200 रुपए अलग से थे.

Mathura News: पकड़ो...पकड़ो...20 लाख के हीरे की ज्वेलरी से भरा पर्स ले उड़ा बंदर, 'फ्रूटी' और 'चश्में' के लालच पर भी नहीं बनी बात

वृंदावन कॉरिडोर पर आमने-सामने गोस्वामी समाज और हेमा मालिनी, मथुरा सांसद ने तोड़ी चुप्पी, लोगों से की ये अपील

 

 

Read More
{}{}