Kanhaiyalal Sharma/Mathura: मथुरा में प्रधान डाकघर में भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के धरने में गजब ड्रामा देखने को मिला. किसानों के अनिश्चितकालीन धरने और आरोपों से परेशान होकर डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक बिजेंद्र कुमार सिंह अपने परिवार के साथ फांसी का फंदा लेकर पहुंच गए. परिवार के लोगों के हाथ में भी फांसी के फंदे थे. बिजेंद्र सिंह ने धरने में बैठे किसान नेताओं के हाथों में फंदा पकड़ाते हुआ कहा कि वो उन्हें मार दें. उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.
तीन घंटे में 43 धमके भरे व्हाट्सएप कॉल
डाकघर के प्रवर अधीक्षक विजेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि भाकियू का धरना प्रायोजित है. उन्होंने कहा कि यहां स्थानांतरित कर्मचारी प्रमोद और कुछ सेवा समाप्त किए गए कर्मचारियों ने किसानों को गुमराह किया है और साजिश के तहत उन्हें धरने पर बैठाया है.
प्रवर अधीक्षक बिजेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि धरना प्रदर्शन के मुख्य प्रायोजक जुगसना पोस्ट आफिस के एसपीएम प्रमोद ने बुधवार रात को तीन घंटे के अंदर उन्हें 43 बार व्हाट्स एप कॉल की और उन्हें धमकाया. वो इस मामले में डाक विभाग के उच्च अधिकारी और पुलिस को जानकारी दे चुके हैं.
धरने पर बैठे किसानों का पक्ष भी जान लीजिये
मथुरा में सिविल लाइन स्थित प्रधान डाकघर पर भाकियू चढ़ूनी गुट 3 तीन से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकाली धरने पर बैठा था. भाकियू नेताओं का कहना था कि आधार कार्ड नामांकन में भ्रष्टाचार हो रहा है.विभागीय कर्मचारियों के निलंबन व बहाली में पैसों के लेनदेन होता है. एजेंटों के जरिए खाते खोलने पर जोर दिया जाता है. किसान नेताओं की मांग थी इस सबके लिए दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए. वो डाकघर की तीसरी मंजिल पर बैठे प्रवर अधीक्षक बिजेंद्र कुमार सिंह को बुलाने पर अड़े थे. बिजेंद्र सिंह ने उनकी मांगें पूरी करने आश्वासन भी दिया लेकिन धरना अगले दिन भी जारी रहा. जिसके बाद डाकघर के प्रवर अधीक्षक हाथ में फांसी के फंदे लेकर परिवार सहित किसानों के बीच पहुंचे गए और कहने लगे कि मुझें फांसी दे दो.
विजेंद्र सिंह द्वारा फांसी लगाने की बात से मामला बिगड़ता देख किसान नेता बैकफुट पर आ गए. वहीं पुलिस ने भी दोनों पक्षों को समझाया और धरना समाप्त कर दिया गया.
डाकघर में हाईवोल्टेज ड्रामा
पोस्ट ऑफिस के बाहर प्रदर्शन
आमने-सामने किसान और अधिकारी #ZeeUPUK @JpSharmaLive pic.twitter.com/inOJuVsLZ1— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 13, 2025
ये भी पढ़ें: साइलेंट किलर' ने युवा वकील को मार डाला, कुछ ही महीने में होने वाली थी शादी, लाइव वीडियो सामने आया
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !