trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02859297
Home >>Mathura

Premanand Ji Maharaj: लिव इन रिलेशन गंदगी का खजाना...100 में केवल 2-4 लड़कियां ही पवित्र, संत प्रेमानंद का बयान हुआ वायरल

Premanand Ji Maharaj:  प्रेमानंद महाराज अपने एक बयान से विवादों में हैं.अनिरूद्धाचार्य द्वारा लड़कियों पर दिए गए बयान के बाद अब वृंदावन के संतप्रेमानंद महाराज का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रेमानंद महाराज ने भी आजकल के बच्चों के चरित्र को लेकर खड़ा किया सवाल.

Advertisement
Premanand Maharaj  (File)
Premanand Maharaj (File)
Preeti Chauhan|Updated: Jul 29, 2025, 08:15 AM IST
Share

Premanand Ji Maharaj: अनिरुद्धाचार्य महाराज के विवादित बयान के बाद अब सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के वृंदावन के जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में प्रेमानंद महाराज लड़के और लड़कियों के चरित्र पर टिप्पणी कर रहे हैं, जिसको लेकर एक तरफ जहां कुछ संत उनके समर्थन में हैं, तो वहीं कुछ संतों ने इसका विरोध किया है.उन्होंने एक निजी बातचीत के दौरान कहा कि "आज के समय में 100 में से मुश्किल से दो-चार लड़कियां ही पवित्र होती हैं, बाकी सभी बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के चक्कर में लगी हुई हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और उनके इस बयान ने विवाद को जन्म दे दिया है.

प्रेमानंद ने बयान में क्या कहा..
संत प्रेमानंद महाराज ने कहा था, ‘आज के समय में 100 में से मुस्किल से दो-चार लड़कियां ही पवित्र होती हैं, बाकी सभी ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के चक्कर में लगी हुई हैं. प्रेमानंद महाराज ने कहा था,अगर कोई युवक 4 लड़कियों से संबंध बनाता है, तो वह अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं रह पाएगा, क्योंकि उसे व्यभिचार की आदत लग चुकी होती है. ऐसे ही लड़की चार पुरुषों से संबंध बना चुकी है, उसके अंदर एक पति को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं रहती.’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि 100 में से मुश्किल से दो-चार कन्याएं ही ऐसी होती हैं, जो पवित्र जीवन जीकर किसी एक पुरुष को समर्पित होती हैं. कैसे वो सच्ची बहू बनेगी जो चार लड़कों से मिल चुकी है, कैसे लड़का अच्छा पति बनेगा जब चार लड़कियों से मिल चुका है.

लिव इन रिलेशन पर क्या बोले संत
प्रेमानंद महाराज ने अपने बयान में आज-कल के युवाओं के रिश्तों को लेकर चिंता जताई है. संत प्रेमानंद महाराज ने लिव इन रिलेशन पर कहा कि ये गंदगी का खजाना है. हमारे यहां महिलाओं ने मुगलों से बचाने के लिए और पवित्रता बनाए रखने के लिए जान दे दी. पहले पति का बाल बांका नहीं होने देती थी. पहले जान देती थी और अब..

बड़ा विचित्र समय है
उन्होंने कहा कि हमारी और बच्चों की आदतें खराब हो गई है. आजकल बच्चे बच्चियों के चरित्र पवित्र नहीं है. कैसे कपड़े पहनते हैं.हमारे समय में घऱ की महिलाएं कैसे कपड़े पहनती थी. मोबाइल और गंदी बातें माहौल खऱाब कर रही है. आज पहले ही बच्चे गंदे आचरण बना कर बैठे हैं, और शादी व्याह के पाणिग्रहण को क्या मानेंगे. हम करते हैं कि शादी से पहले जो गलती हो गई वो गई पर व्याह होने के बाद तो सुधर जाओ...बड़ा विचित्र समय है
..बड़ा विचित्र समय है.

इस बयान के बाद संत प्रेमानंद महाराज की काफी आलोचना हो रही है. वहीं इस तरह के टिप्पणी ने समर्थकों और आम जनता के बीच नाराजगी फैला दी है. कई लोगों ने इसे महिलाओं की गरिमा पर चोट बताया है और कहा है कि इस तरह के बयान समाज में महिलाओं के प्रति नकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं।

अनिरुद्धाचार्य मांग चुके माफी
इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के एक अन्य चर्चित संत अनिरुद्धाचार्य महाराज इसी तरह के विवादित बयानों के चलते चर्चा में आए थे.अनिरुद्धाचार्य को देश भर में प्रदर्शन का सामना करना पड़ा और बाद में उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी.

Read More
{}{}