trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02634537
Home >>Mathura

प्रेमानंद महाराज को महिलाओं के आगे क्यों झुकना पड़ा, रात की पदयात्रा रोकी, मथुरा वृंदावन के श्री राधा केलिकुंज में उमड़ता था हुजूम

Vrindavan News: संत प्रेमानंद महाराज के भक्तों के लिए बड़ी खबर है कि प्रेमानंद महाराज अब अपनी रात्रि पदयात्रा के दौरान भक्तों दर्शन नहीं दे पाएंगे. स्थानीय कॉलोनीवासियों के विरोध के बाद श्री राधा केलिकुंज आश्रम ने प्रेमानंद महाराज की रात्रि पद यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय कब तक रहेगा आश्रम ने इस पर भी कोई घोषणा नहीं की है.

Advertisement
प्रेमानंद महाराज को महिलाओं के आगे क्यों झुकना पड़ा, रात की पदयात्रा रोकी, मथुरा वृंदावन के श्री राधा केलिकुंज में उमड़ता था हुजूम
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Feb 06, 2025, 06:04 PM IST
Share

Mathura News: प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज अब रात में पदयात्रा के दौरान भक्तों को दर्शन नहीं देंगे. कुछ कॉलोनीवासियों द्वारा विरोध जताने के बाद श्री राधा केलिकुंज आश्रम ने यह निर्णय लिया है. संत प्रेमानंद हर रात दो बजे श्रीकृष्ण शरणम् स्थित अपने आवास से निकलकर रमणरेती स्थित श्री राधा केलिकुंज तक पदयात्रा करते थे. इस दौरान हजारों श्रद्धालु रास्ते में खड़े होकर उनके दर्शन करते और भजन-कीर्तन में लीन रहते थे.  

स्वास्थ्य और बढ़ती भीड़ बनी वजह
आश्रम द्वारा जारी सूचना के अनुसार, संत प्रेमानंद की सेहत और बढ़ती भीड़ को देखते हुए रात की पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं रास्ते में पड़ने वाली कॉलोनियों के निवासियों ने देर रात होने वाले शोरगुल और ध्वनि प्रदूषण को लेकर हाल ही में विरोध जताया था, जिसके बाद यह कदम उठाया गया.  

कॉलोनीवासियों ने किया विरोध
एनआरआई ग्रीन कॉलोनी और आसपास के इलाके के लोगों ने रात की पदयात्रा को लेकर आपत्ति जताई थी. सोमवार को कॉलोनी की महिलाओं ने तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि संत प्रेमानंद को लोगों की भलाई के लिए यह यात्रा बंद करनी चाहिए. विरोध कर रहीं महिलाओं का कहना था कि भजन-कीर्तन की तेज आवाज और पटाखों की गूंज से बीमार बुजुर्गों को दिक्कत होती है. कई महिलाएं स्कूल में पढ़ाती हैं और रात की नींद प्रभावित होने से सुबह काम पर नहीं जा पातीं.

आश्रम ने दी सफाई
आश्रम प्रशासन ने कहा कि पदयात्रा के दौरान भक्तों द्वारा सड़क किनारे किया जाने वाला भजन-कीर्तन संत प्रेमानंद के अनुयायियों की ओर से आयोजित नहीं होता. कई बार मना करने के बावजूद लोग लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करते हैं. आश्रम की ओर से हमेशा यह अपील की जाती रही है कि ध्वनि प्रदूषण से बचा जाए.

अब संत प्रेमानंद की रात की पदयात्रा बंद कर दी गई है, लेकिन भक्तों के लिए उनका दर्शन कब और कैसे होगा, इस पर आश्रम ने अभी कोई नई घोषणा नहीं की है. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Mathura Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेट!

Read More
{}{}