Premanand Maharaj AI Photo: मथुरा में संत प्रेमानंद महाराज की AI-से जेनरेट की गई तस्वीर से संत समाज में आक्रोश फैला हुआ है. ब्रज के संतों ने इसे निंदनीय बताते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और केली कुंज आश्रम प्रबंधन को चेतावनी दी है. संतों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. संतों ने साफ कहा है कि ऐसी फोटो ब्रज की परंपरा और श्रद्धा के विपरीत. इस तरह की फोटो बनाना निंदनीय है.
साधु समाज खुद संभालेगा मोर्चा
परिषद ने केली कुंज आश्रम प्रबंधन और प्रेमानंद महाराज के शिष्य परिकर को चेताते हुए कहा है कि अगर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया तो साधु समाज स्वयं मोर्चा संभालेगा.
कैसे फोटो को लेकर नाराजगी
एआई से जो फोटो बनाया गया है उसमें प्रेमानंद जी, राधा रानी और श्री कृष्ण हैं. एआई की जो फोटो है इसमें भगवान को भक्त की सेवा करते दिखाया गया है. इस फोटो को लेकर प्रेमानंद महाराज के शिष्यों सहित पूरे संत समाज में नाराजगी है.
फेक फोटो बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग
इस घटना को लेकर संत समाज में भारी आक्रोश फैल गया है. चतु संप्रदाय विरक्त वैष्णव परिषद के तत्वावधान में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग स्थित गौतम ऋषि आश्रम में एक आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें सैकड़ों संत-महंतों ने भाग लिया. बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि इस तरह की घटना ब्रज की सांस्कृतिक गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है और इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता.बैठक में बांके बिहारी मंदिर में प्रस्तावित न्यास गठन का भी विरोध किया गया. परिषद के उपाध्यक्ष महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने इस न्यास को सेवायतों के पारंपरिक अधिकारों का हनन बताया है. महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज के अनुसार, संत समाज इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा.संतों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे स्वयं मोर्चा संभालेंगे।
साइबर थाने में तहरीर
सूत्रों के हवाले से खबर है कि वृंदावन में संत प्रेमानंद जी महाराज के शिष्य गौतम चिलाना ने फेक फोटो के सामने आने के बाद कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ साइबर थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जानकारी मांगी है और आरोपी की तलाश की जा रही है. ट्रस्ट ने एडवाइजरी जारी करके कहा है कि ऐसी तस्वीरों और वीडियो से सतर्क रहे.
RCB की जीत के बाद छलके कोहली के आंसू? जानें क्या है विराट की जीत और प्रेमानंद कनेक्शन?