trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02733163
Home >>मथुरा

200 KG बालू, 8 घंटे का समय और सैंड आर्टिस्‍ट का कमाल....मथुरा में बना दी प्रेमानंद महाराज की आकृति

Mathura News: अमेरिका के उपराष्ट्रपति के स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी वाइस प्रेसीडेंट जेडी वेंस की आकृति बनाने आगरा पहुंचे सैंड आर्टिस्ट ने प्रेमानंद महाराज की आकृति बनाई है. 

Advertisement
Premanand Maharaj Figure
Premanand Maharaj Figure
Zee Media Bureau|Updated: Apr 27, 2025, 10:09 PM IST
Share

Mathura News: आध्यात्मिक धर्म गुरु संत प्रेमानंद महाराज की ख्याति दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. उनके अनुयायियों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. हर कोई उनको अपने-अपने तरीके से रिझाता है. ऐसे ही एक भक्त अपनी टीम के साथ वृंदावन पहुंचे. सैंड आर्टिस्ट बलिया से चलकर वृंदावन आए और उन्होंने यहां संत प्रेमानंद महाराज की यमुना की बालू से आकृति बनाई. 

आगरा से मथुरा पहुंचे सैंड आर्टिस्ट का कमाल
संत प्रेमानंद महाराज के छटीकरा रोड पर श्री कृष्णम शरणम् सोसाइटी स्थित निवास के बाहर यमुना की बालू से उनकी आकृति बना रहे रूपेश ने बताया कि पिछले एक वर्ष से संत प्रेमानंद महाराज की आकृति बनाने की इच्छा थी. उनके प्रवचन सुनने के बाद मन में यह विचार आया. आगरा दौरे पर आए अमेरिका के उप राष्ट्रपति के स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप राष्ट्रपति जेडी वेंस की आकृति बनाने के लिए बुलाया गया था. 

200 किलो यमुना की बालू से बनाई आकृति 
आगरा दौरे पर जब आए तो सोचा वृंदावन चलकर स्वेक्षा से संत प्रेमानंद महाराज की आकृति बनाई जाए और इसके बाद यहां आ गए. रूपेश ने बताया कि इसके लिए उनको बालू, रंग और पानी की जरूरत पड़ती है. संत प्रेमानंद महाराज की आकृति बनाने के लिए 200 किलो यमुना की बालू का प्रयोग किया गया है. उन्‍होंने बताया कि इस काम में सबसे ज्यादा मेहनत लगती है. हूबहू आकृति बनाने के लिए बारीकी से काम करना पड़ता है. इसके अलावा मौसम का साथ देना भी जरूरी है. बारिश या आंधी तूफान, तेज हवा चलने पर घंटों की मेहनत बर्बाद हो जाती है. 

यह भी पढ़ें : Premanand Maharaj: 'आतंकी के बीवी-बच्चे हों तो...' पहलगाम हमले से लेकर घमंडी अफसरों पर भड़के वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज

यह भी पढ़ें :  जम्‍मू कश्‍मीर आतंकी हमले पर भड़के प्रेमानंद महाराज, बोले- समय रहते हिंसा नहीं रोकी तो....

 

Read More
{}{}