Mathura News: मथुरा-वृंदावन में ठाकुरजी की पोशाक को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. हिंदूवादी नेता और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले के याचिकाकर्ता दिनेश शर्मा फलाहारी ने मांग की है कि मंदिरों में ठाकुरजी को सिर्फ हिंदू कारीगरों द्वारा बनाई गई पोशाक और आभूषण ही धारण कराए जाएं. उन्होंने इस संबंध में वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवायतों को ज्ञापन सौंपा और आग्रह किया कि मंदिर में इस्तेमाल होने वाली पोशाक, श्रंगार और अन्य धार्मिक वस्त्र केवल हिंदू कारीगरों से ही खरीदे जाएं.
मुस्लिम कारीगरों ने जताई आपत्ति
गौरतलब है कि मथुरा-वृंदावन में हजारों मुस्लिम कारीगर पीढ़ियों से ठाकुरजी की पोशाक और जड़ाऊ श्रंगार तैयार कर रहे हैं. उनकी बनाई हुई पोशाकें सिर्फ स्थानीय मंदिरों में ही नहीं, बल्कि देश-विदेश के मंदिरों में भी भेजी जाती हैं.
कुछ मुस्लिम कारीगरों का कहना है कि वे सदियों से इस परंपरा का हिस्सा हैं और इस तरह की बयानबाजी से माहौल बिगड़ सकता है. एक कारीगर ने कहा, "हमारी रोजी-रोटी इसी पर निर्भर है. हम श्रद्धा से यह काम करते हैं, फिर इस पर सवाल क्यों उठाया जा रहा है?"
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने दिया जवाब
इस बयान पर मुस्लिम धर्मगुरुओं और स्कॉलर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. मथुरा के मुस्लिम धर्मगुरु इफराहीम हुसैन ने कहा, "हिंदू-मुस्लिम भाईचारा ही हमारी असली पहचान है. ऐसे बयान समाज में दरार डालने की कोशिश करते हैं, जबकि असल में सभी धर्म गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हैं."
मुस्लिम स्कॉलर आमिर राशिद ने भी इस बयान को निंदनीय बताया. उन्होंने कहा, "सनातन संस्कृति हमेशा से सभी धर्मों को स्वीकार करने वाली रही है. ऐसे बयानों से समाज में दूरियां बढ़ती हैं. हमें सौहार्द बनाए रखना चाहिए."
क्या कहते हैं दुकानदार?
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के पास श्रंगार और पोशाक बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि मुस्लिम कारीगरों की जड़ाऊ कारीगरी बेहद बारीक और उत्कृष्ट होती है. यही कारण है कि उनकी बनाई हुई पोशाकों और आभूषणों की देश-विदेश में भी भारी मांग रहती है.
विवाद से प्रभावित होगा सद्भाव ?
इस पूरे विवाद से मथुरा-वृंदावन की सामाजिक समरसता पर असर पड़ सकता है. सदियों से हिंदू-मुस्लिम कारीगरों के बीच धार्मिक समानता और आपसी सहयोग की परंपरा रही है. अब देखना होगा कि यह मुद्दा आगे क्या रुख लेता है और मंदिर प्रशासन इस पर क्या निर्णय करता है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं (Mathura Latest News)हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !