UP Road Accident: उत्तर प्रदेश में आए दिन लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं. ऐसे ही भयानक हादसे बुलंदशहर और मथुरा में हुए हैं. जहां कुल मिलाकर 5 लोगों की मृत्यु होने की बात सामने आई है. बुलंदशहर हादसे में एक कार ने बाइक सवार युवक और युवती को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी भयानक थी की बाइक सवार दोनों युवक और युवती की मौके पर ही मृत्यु हो गई. तो वहीं मथुरा में एक बस और बाइक की आपस में भिडंत होने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है. दोनों जगह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बुलंदशहर हादसे का विवरण
यूपी के बुलंदशहर नें हुए हादसे में बाइक सवार युवक और युवती की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई है. हादसा बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाने के समीप हुआ है. राहगीरों ने बताया कि हादसे के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जारदार टक्कर मारी. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस का इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि दोनों मृतक कासगंज के रहने वाले थे.
मथुरा हादसे का विवरण
वहीं मथुरा में हुए भयावह हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इसके साथ ही हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हुआ है. आपको बता दें कि हादसे का कारण बाइक और बस की आमने-सामने की भिडंत बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार राजस्थान के वयाना से चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. तभी मथुरा के थाना मगोर्रा इलाके के भरतपुर रोड जाजम पट्टी के पास यह भयानक हादसा हुआ. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पास्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
और पढ़ें - मथुरा में बदमाशों ने धारदार हथियार से काटा गला, तड़प-तड़पकर गई दूधिये की जान
वीडियो देखें - ट्रक की सीधी टक्कर से हवा में उछले बाइक सवार, मौत का लाइव वीडियो
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mathura News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!