trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02811059
Home >>Mathura

मथुरा में सीवर साफ करने उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत, ठेकेदार के ख‍िलाफ परिजनों का हंगामा

Mathura News: मथुरा में केशव धाम पुलिस चौकी के पास एक गेस्‍ट हाउस का सीवर साफ करने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई. परिजनों ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: Jun 21, 2025, 11:19 PM IST
Share

Mathura News: मथुरा-वृंदावन में सीवर की सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया. केशव धाम पुलिस चौकी के पास सीवर चेंबर करने उतरे दो मजदूर जहरीली गैस का शिकार हो गए. दोनों की मौत से हड़कंप मच गया. हादसे के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और ठेकेदार पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया. पुलिस अब फरार ठेकेदार की तलाश में जुट गई है. 

दम घुटने से गई जान
जानकारी के अनुसार, छोटेलाल पुत्र रोशन लाल, निवासी सहपउ और नरेंद्र पुत्र रामपाल निवासी खुशीपुरा राल मथुरा केशव धाम पुलिस चौकी पास एक गेस्‍ट हाउस के सीवर की सफाई करने के लिए चेंबर में उतरे थे. बताया जा रहा है कि सीवर में बनी जहरीली गैस के कारण दोनों अचानक बेहोश हो गए. वहां मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत उन्हें चेंबर से बाहर निकाला और पुलिस की मदद से जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया. हालांकि, डॉक्टरों ने उपचार के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया. 

परिजनों ने लगाया ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप
दोनों युवकों की मौत की खबर मिलते ही उनके परिजन अस्पताल पहुंच गए. इस हृदय विदारक घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में काफी देर तक हंगामा किया. उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने सीवर सफाई जैसे खतरनाक कार्य के लिए श्रमिकों को बिना किसी सुरक्षा उपकरण और उचित प्रशिक्षण के भेजा, जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ. 

ठेकेदार पर एफआईआर कराने की तैयारी 
मौके पर पहुंचे अपर नगर आयुक्त चंद्र प्रकाश पाठक और सीओ सदर संदीप सिंह ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. अधिकारियों के आश्वासन के बाद ही दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका. नगर आयुक्त ने बताया कि सीवर सफाई का कार्य करवाने वाले ठेकेदार की जांच की जा रही है, जो घटना के बाद से फरार है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करने की तैयारी में है. 

यह भी पढ़ें : हादसों का रविवार!, अमेठी में सड़क हादसा तो केदारनाथ में हेलीकॉप्‍टर क्रैश, मथुरा में मकान गिरे, प्रयागराज में आकाशीय बिजली का कहर

यह भी पढ़ें :  Mathura News: मथुरा में दर्दनाक हादसा, एक साथ 6 मकान भरभराकर गिरे, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

Read More
{}{}