UP Encounter News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई को जारी रखते हुए ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ चला रखा है. पुलिस की सक्रियता से अपराधियों में खौफ का माहौल है.लगातार हो रही मुठभेड़ों से साफ है कि योगी सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति का असर अब ज़मीन पर दिखाई दे रहा है.यूपी पुलिस ने मथुरा,बुलंदशहर, कानपुर, हापुड़ में अपराधियों को एनकाउंटर में धर दबोचा है. जानिए कहां पर एककाउंटर किए गए.
कानपुर-शातिर बदमाश की पुलिस से हुई मुठभेड़
कानपुर में शातिर बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान आरोपी बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की. मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीसीटर शाहिद पिच्चा के पैर मे गोली लग गई. शाहिद पिच्चा के ऊपर शहर के विभिन्न थानों में 45 से ज्यादा कई गंभीर धाराओं मे मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक तमंचा ,कारतूस बरामद किया है.
मथुरा-मुठभेड़ में गोली लगने से 4 बदमाश घायल
मथुरा में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में गोली लगने से 4 बदमाश घायल हो गए. आकाश,विशाल, मोहित,परवेज घायल हुए हैं. आरोपियों के कब्जे से 1लाख 60 हजार,मोबाइल,तमंचा, मोटरसाइकिल, स्कूटी बरामद की गई है. आरोपियों ने 22 जून महावन थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था. बाइक सवारों ने हथियार के बल पर सोने की चेन और नगदी और मोबाइल की लूट की थी. बदमाशों ने लूटी गई सोने की चेन का गोल्ड लोन लेकर पैसे का बंटबारा किया था. एक फरार आरोपी अमित यादव निवासी महावन की तलाश में पुलिस जुट गई है.
बुलंदशहर-युवती से छेड़छाड़ करने वाले मनचले से पुलिस की मुठभेड़
पुलिस के मुताबिक मंगलवार को भाटियावाडा में स्कूल से आते समय एक युवती के साथछेड़छाड़ व मारपीट की घटना हुई थी. थाना सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस संतपुरा नहर पुल पर पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी. पुलिस चेकिंग के दौरान आरोपी तालिब पुत्र साकिर ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. जवाबी कार्यवाही में आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया जिसको गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कई छेड़छाड़ के मुकदमे में वांछित है. थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के संतपुरा नहर का मामला है.
हापुड़ में पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा बदमाश
हापुड़ में थाना बहादुरगढ़ पुलिस की देर रात एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है. जिस पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर वरूण मिश्रा ने बताया कि थाना बहादुरगढ़ पुलिस देर रात चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक युवक बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया. जिसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया, तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई. जिसमें एक गोली युवक के पैर में लगी. इसके बाद उसे पकड़ लिया गया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम बिलाल पुत्र वरीश निवासी थाना वेव सिटी, गाजियाबाद बताया. सीओ ने बताया कि पकड़े गये बदमाश पर गाजियाबाद व हापुड़ में गौकशी व आर्म्स एक्ट आदि के करीब आधा दर्जन मुकद्दमे दर्ज हैं. पुलिस ने उसके पास से एक चोरी की अपाचे मोटर साईकिल भी बरामद की है. बदमाश को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.