Mathura Hindi News: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने जुलाई में आयोजित होने वाले मुड़िया पूर्णिमा मेले के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. मथुरा से गोवर्धन तक श्रद्धालुओं को सहज यात्रा अनुभव देने के लिए इस बार 1100 बसों का संचालन किया जाएगा. इसके साथ ही 200 अतिरिक्त बसें भी स्टैंडबाय में रहेंगी ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत सेवा में लगाया जा सके.
चेक पोस्ट पर तीन शिफ्टों में कर्मचारी तैनात
मेले के दौरान बसों के संचालन और व्यवस्थाओं को संभालने के लिए 250 कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी. सभी चालकों के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं और 12 एआरएम (एरिया मैनेजर) व्यवस्थाओं पर निगरानी रखेंगे. बसों की आवाजाही पर नियंत्रण रखने के लिए गोवर्धन मार्ग पर पांच और सौंख मार्ग पर चार चेक पोस्ट बनाए जाएंगे. प्रत्येक चेक पोस्ट पर तीन शिफ्टों में कर्मचारी तैनात रहेंगे, जिसमें एक शिफ्ट में 3-4 कर्मचारी कार्यरत होंगे.
धर्मशालाएं और गेस्ट हाउस की व्यवस्था
चालकों और परिचालकों के ठहरने के लिए धर्मशालाएं और गेस्ट हाउस की व्यवस्था की गई है. आगरा, मुरादाबाद, अलीगढ़, इटावा और बरेली जैसे प्रमुख शहरों से बसें मथुरा पहुंचेंगी. मथुरा और गोवर्धन बस स्टैंड पर 100 से अधिक कर्मचारी दिन-रात ड्यूटी पर रहेंगे ताकि बस सेवाएं लगातार सुचारू रूप से चलती रहें.
स्टेशन अधीक्षक ने मेले को लेकर क्या कहा?
स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएंगी. हर वर्ष की तरह इस बार भी लाखों श्रद्धालु मुड़िया पूर्णिमा परिक्रमा में भाग लेंगे. और अनुमान है कि हर एक मिनट में एक बस श्रद्धालुओं से भर जाएगी. परिवहन निगम का उद्देश्य है कि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो और वह आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सके.
और पढे़ं;
बांके बिहारी कॉरिडोर को सुप्रीम मंजूरी.. मंदिर फंड से खरीदी जाएगी जमीन, भगवान के नाम होगी रजिस्ट्री