UP Diwas 2025: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी दिवस के अवसर पर प्रदेश की छह शख्सियतों तो उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान देने की घोषणा की है. इन्हें पुरस्कार के साथ 11 लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. वाराणसी के कृष्णकांत शुक्ल को यह सम्मान मिलेगा, वो भौतिक विज्ञानी, संगीतकार, कवि भी हैं. मथुरा वृंदावन के उद्यमी हिमांशु गुप्ता को भी चयनित किया गया है. कानपुर के मनीष वर्मा को कृषि और दलित उद्यमी के क्षेत्र में यह पुरस्कार मिला है. बुलंदशहर की महिला उद्यमी कृष्णा यादव और बुलंदशहर के ही कर्नल सुभाष देशवाल को कृषि उद्यम में यह अवार्ड देने की घोषणा की गई है. बहराइच के डॉ जय सिंह को केला उत्पादन में यह पुरस्कार मिलेगा.
उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस का समारोह 24-26 जनवरी तक अवधशिल्प ग्राम में चलेगा. महाकुंभ के सेक्टर7 और नोएडा शिल्पग्राम भी कार्यक्रम होंगे. प्रदेश के सभी 75 जिलों में भी आयोजन होंगे. उत्तर प्रदेश की राजधानी के मुख्य महोत्सव में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की थीम विकास और विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश रखी गई है. इस अवसर पर राज्य की छह शख्सियतों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान मिलेगा.
संस्कृति व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस होगा. इसके अलावा 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस और मतदाता जागरूकता दिवस है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का धूमधाम से आयोजन होगा.
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में विकास के साथ विरासत दिखाई जाएगी. प्रदर्शनी में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के शताब्दी वर्ष से जुड़े जीवन प्रसंग दिखाए जाएंगे. भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाई जाएगी. सरदार वल्लभ भाई पटेल के साथ हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान प्रदर्शनी होगी. सफल प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा. 75 जिलों के ओडीओपी उत्पादों को कला शिल्प प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा.
पर्यटन दिवस पर आयोजन
राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर 25 जनवरी को युवा पर्यटन क्लब के सदस्य पेंटिंग-रील्स और पर्यटन प्रदर्शनी लगाएंगे. लघु फिल्म और युवा पर्यटन क्लब के सदस्यों की गतिविधियों पर लघु फिल्म दिखाई जाएगी. 26 जनवरी को संस्कृति, कला जगत की हस्तियों को राजभवन लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा. पर्यटन क्षेत्र के उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों की मेधावी महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा.