trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02755376
Home >>Mathura

Mathura News: प्रेमानंद महाराज से मिले विराट कोहली, पत्नी अनुष्का रहीं मौजूद, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद मिला ये खास मंत्र!

Mathura News: विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अगले दिन मथुरा के वृंदावन पहुंचे. उन्होंने केली कुंज आश्रम में प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करके आशीर्वाद लिया. पत्नी अनुष्का शर्मा भी साथ रहीं. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Mathura News
Mathura News
Pooja Singh|Updated: May 13, 2025, 01:47 PM IST
Share

Mathura News: टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने के अगले दिन मंगलवार सुबह विराट कोहली वृंदावन पहुंचे. जहां उन्होंने केली कुंज आश्रम में प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया. इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद रहीं. विराट कोहली का वृंदावन का यह तीसरा दौरा था. इससे पहले वह 4 जनवरी 2023 और 10 जनवरी 2025 को वृंदावन आए थे. दोनों बार महाराज से मुलाकात की थी.

महाराज से मिले विराट कोहली
विराट कोहली वृंदावन में होटल रेडिसन में रुके हैं. मंगलवार तड़के यहां से प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे. विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि टेस्ट क्रिकेट ने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया, वो पाठ सिखाए जो जिंदगीभर मुझे याद रहेंगे. विराट  कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक बनाए. विराट ने 7 दोहरे शतक लगाए. 2017 और 2018 में वे टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए. 

30 मिनट तक आध्यात्मिक चर्चा
विराट और अनुष्का दोनों बच्चों के साथ 10 जनवरी 2025 को भी प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए आए थे. दोनों ने करीब 30 मिनट तक आध्यात्मिक चर्चा की थी. अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से भक्ति के लिए आशीर्वाद मांगा था. तब बातचीत के दौरान विराट ने पूछा कि असफलता से कैसे निकलें. महाराज ने जवाब में कहां कि अभ्यास जारी रखें, जीत निश्चित है. अपने अभ्यास को निरंतर और नियंत्रण में रखते हुए आगे बढ़ें. जैसे मेरे लिए नाम जप एक साधना है, वैसे ही आपके लिए क्रिकेट साधना है. बस बीच-बीच में भगवान का नाम लेते रहे.

जानिए महाराज से उनकी बातचीत
उन्होंने कहा कि विजय के लिए दो चीजों की आवश्यकता होती है. एक अभ्यास और दूसरा प्रारब्ध. अगर प्रारब्ध नहीं है, सिर्फ अभ्यास है, तब जीत मुश्किल हो जाती है. इसके लिए प्रभु के ज्ञान के साथ-साथ उनका नाम जपना आवश्यक है. प्रेमानंद महाराज ने विराट से पूछा कि ठीक हो आप, मन प्रसन्न है. अनुष्का ने पूछा कि पिछली बार जब हम आए थे तो मन में कुछ सवाल थे, लेकिन मैं पूछ नहीं पाई. मैं आपसे मन ही मन बात कर रही थी. मेरे मन में जो सवाल थे, उसे कोई न कोई पूछ लेता था.

यह भी पढ़ें: यूपी का वो मंदिर जहां हनुमान जी ने दिये थे तुलसीदास को दर्शन, दर्शनमात्र से कट जाते है सारे संकट, 400 साल पुराना है इतिहास

Read More
{}{}