trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02618145
Home >>Mathura

मौनी अमावस्या पर वृंदावन जाने अगर कर रहे है प्लान, तो हो जाइए सावधान, इस वीकेंड उमड़ा जनसैलाब

Mathura News: वीकेंड के मौके पर बांके बिहारी के दर्शन के लिए भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी. भक्तों ने कई घंटो खड़े होकर दर्शन करने के लिए इंतजार किया.  

Advertisement
Mathura News
Mathura News
Zee Media Bureau|Updated: Jan 26, 2025, 06:27 PM IST
Share

Mathura News: बांके बिहारी के दर्शन के लिए वीकेंड के मौके पर वृंदावन  मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमरी. भक्त बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे. भक्तों की इस भीड़ के कारण मंदिर क्षेत्र में काफी हलचल हो गयी. दर्शन करने के लिए भक्तों ने घंटों मंदिर परिसर में खड़े होकर इंतजार किया. इस मौके पर भीड़ इतनी ज्यादा थी  प्रशासन भी इस भीड़ पर काबू नहीं कर पाया. 

भक्तिमय भाव से गूंजा मंदिर परिसर
भक्तों की इस भक्तिमय भाव से वृंदावन मंदिर परिसर गूंज उठा. भक्तों के अंदर बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए लोगों के मन जबरदस्त उत्साह था. श्रद्धालुओं ने मंदिर में बांके बिहारी जी के दर्शन करने के बाद पूजा अर्चना की. इस मौके पर बांके बिहारी की गालियों में भारी भीड़ देखने को मिली. 

वीकेंड के मौके पर भक्ति के रंग
बाेके बिहारी के दर्शन करने के लिए वृंदावन में वीकेंड के मौके पर भक्त बांके बिहारी के भक्ति के रंग में रंगते हुए नजर आए. मौनी अवस्या के अवसर पर भी ज्यादा भीड़ होने का अंदाजा लगाया जा रहा है इसको लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है. 

और भी पढ़े: बनारस के संगीतकार कृष्णकांत शुक्ल, मथुरा के उद्यमी हिमांशु गुप्ता समेत छह को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान, देखें लिस्ट​

Read More
{}{}