Mathura News: मथुरा के कोसीकलां थाना क्षेत्र में हैरान करने वाला मामला सामने आया है; यहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी प्रेमी गुलजार उर्फ गुंजार और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है अवैध संबंध में पति रोड़ा बन रहा था, इसलिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी.
दो दिन पहले मिला था शव
पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि दो दिन पूर्व गोविंद नाम के युवक का शव मिला था. प्रारंभिक जांच और पूछताछ में सामने आया है कि गोविंद की पत्नी का गुंजार उर्फ गुलजार निवासी कोसीकलां से अवैध संबंध थे. गोविंद इन संबंधों में रोड़ा बन रहा था. इसके चलते पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर गोविंद को रास्ते से हटाने की साजिश रची.
योजना के तहत, प्रेमी गुलजार ने गोविंद पर गंड़से से कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई.
हत्यारोपी गोविंद का आपराधिक इतिहास
जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक गोविंद का भी आपराधिक इतिहास रहा है. एसपी सुरेश चंद्र रावत के अनुसार, गोविंद पहले से ही एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. वह जमानत पर बाहर आया था और उसके इस आपराधिक रिकॉर्ड ने भी इलाके में दहशत फैला रखी थी. अब उसकी खुद की हत्या का खुलासा होने से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
यह भी पढ़ें : सुनिये ससुर जी, औकात नहीं थी तो बेटी का रिश्ता क्यों किया.. फिर शादी से पहले गूंजी चीख-पुकार, वजह जान उड़ जाएंगे होश!
यह भी पढ़ें : पूनम सुधर जाओ,ये गंदा काम बंद कर दो..पति की डांट सुन पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, चीखों से दहल उठा मोहल्ला