Meerut News: मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां पर हिंडन नदी के पुल पर एक तेज रफ्तार महिंद्रा पिकअप हाइट-गेज से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह वाहन अमरोहा से बागपत की ओर जा रहा था और उसमें कुल आठ लोग सवार थे.
स्थानिय लोगों के अनुसार
हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई. कुछ ही देर में राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी और घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. मृतकों की पहचान राजपाल, रिंकू और ब्रह्मपाल के रूप में हुई है. ये तीनों बागपत जिले के निवासी थे और किसी पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
खबर अपड़ेट की जा रही है....