trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02779317
Home >>मेरठ

मेरठ के इस क्षेत्र में जाने से डरने लगे लोग, तीन गांव में मिले 7 एड्स मरीज, स्वास्थ्य विभाग के फूले हाथ-पांव

Meerut News: मेरठ के सरधना इलाके के तीन गांव में 7 लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है तो वहीं गांवों में दहशत फैल गई है. 

Advertisement
मेरठ के इस क्षेत्र में जाने से डरने लगे लोग, तीन गांव में मिले 7 एड्स मरीज, स्वास्थ्य विभाग के फूले हाथ-पांव
Zee Media Bureau|Updated: Jun 03, 2025, 04:55 PM IST
Share

Meerut News: मेरठ के सरधना क्षेत्र के तीन गांवों में एक ही समय पर सात लोगों के एचआईवी संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. यह मामले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर जांच के दौरान सामने आए, जहां मरीज सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए पहुंचे थे. जांच के दौरान चिकित्सकों को लक्षण संदिग्ध लगे, जिसके बाद इनकी एचआईवी जांच कराई गई और रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.

मरीजों की पुष्टि होते ही एक्शन में स्वास्थ्य विभाग
सीएचसी प्रभारी डॉ. संदीप गौतम ने बताया कि सभी सात मरीजों की पुष्टि होते ही उन्हें उपचार के लिए सीएचसी बुलाया गया और इलाज शुरू कर दिया गया है. साथ ही, संबंधित गांवों में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया है ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके.

15 आशा कार्यकर्ता किये गए सक्रिय
डॉ. गौतम ने बताया कि गांवों में विशेष कैंप लगाए जाएंगे, जहां लोगों को एचआईवी के लक्षण, बचाव और जांच की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा 15 आशा कार्यकर्ताओं की टीम को भी सक्रिय कर दिया गया है, जो घर-घर जाकर लोगों को जानकारी देने का काम कर रही हैं.

निगरानी के लिए विशेष टीम गठित
एक विशेष निगरानी टीम भी गठित की गई है, जो समय-समय पर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कराएगी और संक्रमण की चेन को तोड़ने में सहयोग करेगी. स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य न केवल मरीजों का समय पर इलाज करना है, बल्कि संक्रमण को फैलने से भी रोकना है.

गांवों के निवासियों से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराएं और अफवाओं से बचें.

ये भी देखें: निजी अस्पताल में वॉर्ड बॉय की नर्स की साथ गंदी हरकत! CCTV बना सबूत

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{}{}