trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02746160
Home >>मेरठ

Pawandeep Rajan Accident: 'भैया, प्लीज मेरे घर...' दर्द में तड़पते पवनदीप की आपबीती, एंबुलेंस ड्राइवर की जुबानी पूरी कहानी

इंडियन आइडल 12 के विनर एवं भारतीय गायक पवनदीप राजन की कार का रविवार देर रात ढाई बजे अमरोहा में एक्सीडेंट हो गया. घटना के वक्त सिंगर पवनदीप राजन कार से उत्तराखंड के चंपावत से दिल्ली जा रहे थे.

Advertisement
Pawandeep Rajan Accident
Pawandeep Rajan Accident
Pooja Singh|Updated: May 07, 2025, 08:26 AM IST
Share

Pawandeep Rajan Car Accident: इंडियन आइडल 12 के विनर एवं भारतीय गायक पवनदीप राजन की कार का रविवार देर रात ढाई बजे अमरोहा में एक्सीडेंट हो गया. घटना के वक्त सिंगर पवनदीप राजन कार से उत्तराखंड के चंपावत से दिल्ली जा रहे थे. इस घटना का जिक्र करते हुए एंबुलेंस चालक नितिन ने सिंगर पवनदीप का दिल दहला देने वाला दर्द बयां किया है. उन्होंने बताया कि पवनदीप ने कहा था कि भैया, मेरे घर फोन कर दो…उन्हें नहीं पता कि मैं हादसे में घायल हो गया हूं.

कैसे हुआ था ये एक्सीडेंट?
चंपावत के पवनदीप रविवार रात नोएडा के लिए रवाना हुए थे. सफर सामान्य चल रहा था, लेकिन करीब ढाई बजे गजरौला के पास हाईवे पर एक खड़े कैंटर में उनकी कार जा घुसी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. पवनदीप, उनके ड्राइवर राहुल सिंह और दोस्त अजय मेहरा बुरी तरह घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हुआ था. जिन्हें अमरोहा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

ढाबा चलाने वाले ने बताई आंखों देखी
जहां से उन्हें मुरादाबाद और वहां से सिंगर पवनदीप को नोएडा के लिए रेफर किया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना के बाद दोनों वाहनों को पुलिस ने चौपला चौकी पर खड़ा करा दिया है. इसी दौरान हादसे वाली जगह पर सड़क किनारे नॉनवेज का ढाबा चलाने वाले तालिब ने बताया कि रात के करीब ढाई बजे थे. वह अपने ढाबे की छत पर सो रहे थे. अचानक बहुत तेजी के साथ एक धमाके की आवाज आई. उन्होंने तुरंत उठकर देखा तो उनके ढाबे से मात्र दस कदम की दूरी पर ही सामने हाईवे पर एक कार कैंटर में घुसी हुई थी. हादसा देख वह तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को खींचकर बाहर निकाला. 

कार सवार तीनों लोगों को लगी चोट
ढाबा चलाने वाले ने बताया कि कार सवार तीनों लोगों को चोट लगी हुई थी. कार चालक बेहोश था. वहीं, कार की ड्राइवर वाली सीट के बगल में बैठे सिंगर पवनदीप दर्द से चिल्ला रहे थे. जबकि पीछे वाली सीट पर बैठा एक व्यक्ति होश में था. उसके ज्यादा खुली चोट नहीं थी. उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया और सभी घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल भिजवाया. 

क्या बोला एंबुलेंस चालक?
एंबुलेंस चालक ने बताया कि सिंगर पवनदीप ने अपने घर और पत्नी को फोन करने और एक्सीडेंट होने की जानकारी देने के लिए कहा और घर का फोन नंबर भी बताया. जिसके बाद उन्होंने सिंगर पवनदीप के घर फोन कर हादसे की जानकारी दी. साथ ही सिंगर पवनदीप और उनके ड्राइवर राहुल सिंह बौहर की हालत को गंभीर देख तुरंत मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. सिंगर पवनदीप के पिता ने पुलिस से कैंटर के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करने का प्रार्थना पत्र सौंपा है. घटना के बाद सिंगर पवनदीप के पिता थाने पहुंचे और कैंटर के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं करने की बात कहते हुए एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया.

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन गंभीर रूप से घायल, खड़े ट्रक के पीछे जा भिड़ी कार, नोएडा रेफर

Read More
{}{}