trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02828248
Home >>मेरठ

Baghpat News: अनस ने फिर बढ़ाया यूपी का मान, केरल में आयोजित आर्म-रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

Baghpat News: बागपत के आर्म्स रेसलर अनस खान ने यूपी का नाम रोशन किया है. उन्होंने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Baghpat News
Baghpat News
Pooja Singh|Updated: Jul 06, 2025, 10:03 AM IST
Share

Baghpat News, कुलदीप चौहान: बागपत के आर्म्स रेसलर अनस खान ने फिर जनपद और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है. केरल में आयोजित नेशनल पैरा आर्म-रेसलिंग चैंपियनशिप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने राइट हैंड ओपन यूथ कैटेगरी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. जबकि, लेफ्ट हैंड कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता है.

सीनियर कैटेगरी के लिए क्वालीफाई
गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर अनस खान ने अब सीनियर कैटेगरी के लिए क्वालीफाई किया है. जिसके बाद उनका सपना नेशनल खेलना और भारत का प्रतिनिधत्व करना है. आपको बता दें, अनस खान बड़ौत कस्बे के रहने वाले हैं. 

परिजनों में खुशी की लहर
जानकारी के मुताबिक, केरल में आयोजित प्रतियोगिता में आर्म्स रेसलर अनस खान हिस्सा लेने गए थे, जहां उन्होंने अपनी ताकत का लोहा मनवाते हुए एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल झटक लिया है. जिसके बाद परिजनों के खुशी की लहर हैं.

यह भी पढ़ें: बागपत की बेटी की 'सुपरसोनिक' उड़ान! आस्था पूनिया बनीं इंडियन नेवी की पहली महिला फाइटर पायलट, 'विंग्स ऑफ गोल्ड' का मिला सम्मान

Read More
{}{}