Meerut News Hindi : मेरठ में शनिवार देर रात बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मथुरा के अपने शिष्य रोहित रिछारिया के वृंदावन निवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह जल्द ही ब्रज से हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए पदयात्रा शुरू करेंगे. साथ ही पुलिस ने मेरठ में हनुमंत कथा के लिए ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान लागू किया.
ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान किया लागू
मेरठ जागृति विहार एक्सटेंशन में मंगलवार से धीरेंद्र शास्त्री महाराज हनुमंत कथा सुनाएंगे. जिसको ध्यान में रखकर ट्रैफिक पुलिस ने 25 से 29 मार्च तक रोज सुबह नौ बजे से कथा खत्म होने तक रूट डायवर्जन की व्यवस्था की है. एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि किठौर की ओर से किसी भी तरह के भारी वाहन काली नदी पुल की ओर नहीं आएंगे. हापुड़ की तरफ से आने वाले भारी वाहन थाना खरखौंदा तिराहा से मुड़कर मोहिउद्दीनपुर-खरखौदा मोड़ की ओर जा सकेंगे.
हापुड़ से बुलंदशहर तक की व्यवस्था
हापुड़-बुलंदशहर से आने वाले श्रद्धालु हापुड़ बाईपास होते हुए रॉयल पैलेस के सामने कट से दाएं मुड़कर 100 मीटर आगे तिराहे से बाएं मुड़कर उधम सिंह चौक से सीधे या रॉयल पैलेस से आगे लोहियानगर सब्जी मंडी कट से दाहिने मुड़ेंगे. आगे उधम सिंह चौक से बाएं मुड़कर सीधे गुर्जर चौक से दाएं मुड़कर नाले से आगे शिव मंदिर पुलिया से बाएं मुड़कर सीधे पार्किंग नंबर 3, 4 व 5 में जा सकेंगे.
किठौर से मुरादाबाद तक की व्यवस्था
कस्बा किठौर-गढ़मुक्तेश्वर-मुरादाबाद की तरफ से आने वाले श्रद्धालु काली नदी पुल पार कर रिंग रोड कट से बाएं मुड़ेंगे. आगे रिंग रोड पुलिया से दाएं मुड़कर आगे बैरियर से बाएं मुड़कर पार्किंग नंबर 6 में जा सकेंगे. इसके अतिरिक्त श्रद्धालु रिंग रोड कट से सीधे अजय हॉस्पिटल से बाएं मुड़कर आगे एक्सटेंशन पुलिया से बाएं मुड़कर आगे बैरियर से दाएं मुड़कर पार्किंग नंबर 6 में जा सकेंगे.
मुजफ्फरनगर से सहारनपुर तक की व्यवस्था
मुजफ्फरनगर-सहारनपुर-शामली-बागपत हरिद्वार की ओर से आने वाले श्रद्धालु तेजगढ़ी चौराहे से सीधे आनंद हॉस्पिटल से आगे हिना रोड कट से दाएं मुड़ेंगे. आगे कीर्ति पैलेस पुलिया से बाएं मुड़कर सीधे पहले बैरियर पॉइंट से दाएं मुड़कर काजीपुर गोलचक्कर से पार्किंग नंबर-2 में जा सकेंगे. कुटी चौराहा की ओर से आने वाले श्रद्धालु चाणक्यपुरी मार्ग होते हुए सैक्टर-11 गोलचक्कर से पार्किग नंबर-1 में जा सकेंगे.