Meerut News: बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर यूपी आ रहे हैं. यहां बाबा बागेश्वर पांच दिनों तक अपना दरबार लगाएंगे. उनका दरबार 25 मार्च से 29 मार्च तक लगने वाला है. जिसमें बागेश्वर बाबा हनुमंत कथा सुनाएंगे. मेरठ में जागृति विहार एक्सटेंशन में दरबार की तैयारियां चल रही है. इस दरबार में कथा सुनने के लिए कई मुख्यमंत्री और मंत्री आएंगे. सोमवार को कथा आयोजन समिति ने दरबार को लेकर कई जानकारियां साझा कीं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जानकारी के मुताबिक, 25 मार्च को कथा मुख्य संयोजक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का स्वागत करेंगे. करीब दो लाख श्रद्धालुओं के बैठने के लिए पंडाल बनाया जा रहा है. कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा शिविर लगेगा. वहीं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. यहां अग्नि सुरक्षा के लिए तीन फायर ट्रक, 15 फायर मार्शल तैनात रहेंगे. 5 पार्किंग स्थल चिहिन्त किए गए हैं. सुरक्षा और निगरानी के लिए पूरे इलाके को 100 सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Premanand ji Maharaj: अब भक्तों को नहीं होंगे प्रेमानंद महाराज के दर्शन, जानिए क्यों लिया ये बड़ा फैसला?
बाहरी खाद्य विक्रेताओं को परमिशन नहीं
वहीं, भोजन के लिए परिसर में पेड फूड स्टॉल होंगे. आयोजन स्थल और उसके आसपास बाहरी खाद्य विक्रेताओं को परमिशन नहीं होगी. सामान्य प्रवेश मुफ्त रहेगा. जबकि, वीवीआईपी और वीआईपी प्रवेश के लिए समिति के कोर सदस्य पास देंगे. 18 एलईडी स्क्रीन और उन्नत ध्वनि संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं. कथा आयोजन समिति नगर निगम, आवास विकास, पावर कॉरपोरेशन के अफसरों के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अफसर सामंजस्य स्थापित कर इंतजाम में जुटी है. इस दौरान संजीव मित्तल, सुमित सिंघल, अर्चित सिंघल, चिराग गुप्ता, पंकज चौधरी, रविंद्र मलिक, राजेश सिंघल, अरुण अग्रवाल, संजीव शर्मा काके, निरकार सिंह, छात्र नेता विनीत चपराना भी रहे.
कथा में कौन-कौन होगा शामिल?
बाबा बागेश्वर की कथा सुनने के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री आएंगे. अब तक जिन राजनेताओं, मंत्रियों के आने का कार्यक्रम तय हो चुका है, उनमें सांसद और कथा संरक्षक मनोज तिवारी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी शामिल हैं. कथा के दौरान मनोज तिवारी पांचों दिन मेरठ में रहेंगे. सीएम योगी को भी आमंत्रित किया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी के भी आने की उम्मीद है. इनके अलावा दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड के सीएम के भी आने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: बरसाना में लाडली जी का 5 हजार साल पुराना मंदिर, पहाड़ी पर बना, होली के 40 दिन यहां कुंभ जैसा मेला