trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02698895
Home >>मेरठ

रिसेप्शनिस्ट ने लगाया कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप का आरोप, बागपत के सपा जिला अध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ी

Bagpat Latest News: बागपत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर सपा के जिला अध्यक्ष और उनके भाई पर रेप के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्ष रूप से की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.   

Advertisement
SP district president Satyendra Yadav
SP district president Satyendra Yadav
Zee Media Bureau|Updated: Mar 29, 2025, 02:41 PM IST
Share

Bagpat Hindi News/कुलदीप चौहान: उत्तर प्रदेश के बागपत में सपा के जिला अध्यक्ष रविंद्र देव यादव और उनके सगे भाई सत्येंद्र यादव के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. सत्येंद्र यादव पर एक किशोरी से दुष्कर्म का आरोप लगा है, जबकि जिला अध्यक्ष पर पीड़िता को धमकाने का मामला दर्ज किया गया है.

क्या है पूरा मामला?
पीड़िता बागपत कस्बे की रहने वाली है, उसने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह आरोपी सत्येंद्र यादव के ऑटो शोरूम में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी. पीड़िता का आरोप है कि नौकरी के कुछ समय बाद ही सत्येंद्र यादव ने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं. फिर, एक दिन बहाने से गाजियाबाद ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. 

पीड़िता के अनुसार, जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और कई महीनों तक शारीरिक शोषण करता रहा. जब पीड़िता गर्भवती हुई और शादी की बात की, तो सत्येंद्र यादव ने इनकार कर दिया. 

जिला अध्यक्ष पर धमकी देने का आरोप
शादी से इनकार किए जाने के बाद, पीड़िता न्याय की उम्मीद में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रविंद्र देव यादव के पास पहुंची. लेकिन, आरोप है कि उन्होंने न केवल उसे पहचानने से इनकार कर दिया, बल्कि पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी.

पुलिस की कार्रवाई
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सत्येंद्र यादव और जिला अध्यक्ष रविंद्र देव यादव के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. एडिशनल एसपी बागपत के अनुसार, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है और बयान दर्ज करने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही गिरफ्तारियां हो सकती हैं. 

और पढे़ं: रेलयात्रा की तरह सड़क यात्रियों का बनेगा मंथली पास, हाईवे-एक्सप्रेसवे से यात्रा करना होगा सस्ता आसान

मेरठ के मुस्लिम युवक ने किन्‍नर के साथ कर ली शादी, नई नवली दुल्‍हन ने बताई सच्‍चाई तो सबके होश उड़े

Read More
{}{}