trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02040271
Home >>मेरठ

UP News: 'नाम बताते ही करने लगते बेतहाशा पिटाई', यूपी के इस जिले में युवाओं के बीच छिड़ी वर्चस्व की जंग

Baghpat News:  यूपी के बागपत जिले (Bahpat News) में दो गांव के युवाओं में वर्चस्व को लेकर जंग छिड़ी हुई है. आरोप है कि एक गांव के दबंग युवा दूसरे गांव के युवकों के नाम पूछकर पिटाई कर रहे हैं. 

Advertisement
UP News: 'नाम बताते ही करने लगते बेतहाशा पिटाई', यूपी के इस जिले में युवाओं के बीच छिड़ी वर्चस्व की जंग
Zee Media Bureau|Updated: Jan 02, 2024, 03:45 PM IST
Share

कुलदीप चौहान/बागपत: यूपी के बागपत जिले (Bahpat News) में दो गांव के युवाओं में वर्चस्व को लेकर जंग छिड़ी हुई है. आरोप है कि एक गांव के दबंग युवा दूसरे गांव के युवकों के नाम पूछकर पिटाई कर रहे हैं. ताजा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है. जहां 6 दबंग युवकों ने बाइक पर जा रहे दो युवकों की बेतहाशा पिटाई कर दी. पिटाई का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद आज ग्रामीण शहर कोतवाली में पहुंचे और मामले की शिकायत करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है. 

गांव का नाम पूछकर पिटाई का आरोप 
पीड़ित ग्रामीण ने बताया कि दबंगों ने पहले तो बाइक रुकवाई और उसके बाद गांव का नाम पूछा. गांव का नाम बताते ही दबंग दोनों युवकों पर टूट पड़े और लात घूसों से दोनों की जमकर पिटाई की. पीड़ित दोनों युवक रहम की भीख मांगते रहे लेकिन दबंगों ने एक न सुनी, और जमीन पर गिरकर उनकी जबरदस्त पिटाई की. इतना ही नहीं भौकाल कायम करने के लिए दबंगों ने युवकों की पिटाई का वीडियो बनाया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.  

तीन दिन पुराना वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल पिटाई का लाइव वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के चामरावल रोड का बताया जा रहा है. आरोप है कि पबला गांव के कुछ दबंग युवक निरोजपुर गांव के युवकों को ढूंढ ढूंढ कर पिटाई कर रहे हैं. वर्चस्व की जंग में कई युवकों की अब तक पिटाई हो चुकी है. फिलहाल मंगलवार को पीड़ित पक्ष थाने पहुंचे और मामले की शिकायत करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर पड़ताल में जुट गई है. 

UP रोडवेज भर्ती का खुलने वाला है पिटारा, कंडक्टर,महिला ड्राइवर समेत भरे जाएंगे ये पद

 

Read More
{}{}