Baghpat News: यूपी के बागपत में मकान बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद चल रहा है. एक भाई का बेटा सेना में कर्नल है. आरोप है कि मकान बंटवारे को लेकर विवाद के दौरान ले. कर्नल अपने कुछ फौजी साथियों के साथ गांव पहुंच गया. इतना ही नहीं फिल्मी स्टाइल में कर्नल और उनके फौजी साथियों ने मकान का गेट और ताला तोड़कर कब्जा कर लिया. इतना ही नहीं लोहे के दरवाजे को हथौड़े से मारकर तोड़ दिया और सेना की गाड़ी में भरकर चले गए. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दो भाइयों के बीच मकान बंटवारे को लेकर लड़ाई
बता दें कि यह पूरा मामला बागपत के बड़ोत कोतवाली क्षेत्र गांव वाजिदपुर का है. वाजिदपुर निवासी धीर सिंह तोमर गांव सरूरपुर खेड़की के इंटर कालेज से वर्ष 2012 में प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए हुए थे. वर्तमान में वह अपनी पत्नी सुशीला व नाबालिग पौत्री हिमांशी के साथ गांव में रहते हैं. हिमांशी कक्षा 11 में पढ़ती है. उनका भतीजा ले. कर्नल तरुण कुमार जम्मू-कश्मीर में सिग्नल रेजिमेंट में तैनात है.
मकान कब्जा को लेकर ताऊ से हो रहा विवाद
आरोप है कि ले. कर्नल तरुण कुमार का अपने ताऊ धीर सिंह से मकान का कब्जा लेने को लेकर विवाद चल रहा है. आरोप है कि ले. कर्नल भतीजा मेरठ की सैन्य गाड़ी के साथ आधा दर्जन फौजियों के साथ गांव पहुंच गया. आरोप है कि ले. कर्नल ने फौजियों साथियों के साथ ताऊ के मकान पर कब्जा करने की नीयत से मकान में हमला कर दिया.
लोहे का दरवाजा तोड़कर अपने साथ ले गए
ले. कर्नल और उनके फौजी साथियों ने मकान में लगा लोहे का दरवाजा हथौड़े से तोड़ दिए. आरोप है कि ताला तोड़कर मकान पर कब्जा कर लिया. इतना ही नहीं फौजियों ने मकान का लोहे का गेट तोड़कर उसे अपने सेना के ट्रक में डालकर साथ ले गए. मकान का ताला और गेट तोड़ने का फौजियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद बड़ौत कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पड़ताल में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : मां-बाप की मौत के बाद टूटी उम्मीदें, UPSC में असफल भाई-बहन ने साथ में खत्म की जिंदगी, कमरे का मंजर देख सन्न रह गई पुलिस
यह भी पढ़ें : मेरठ में एक ही घर से निकले 52 सांप! दिल दहला देने वाली तस्वीर आई सामने, दहशत में मोहल्ले