trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02665528
Home >>मेरठ

कौन हैं बेल्जियम की राजकुमारी जो बनेंगी बिजनौर की मेहमान, होली से पहले देंगी बड़ा तोहफा, सीएम योगी भी होंगे

Bijnor News: बेल्जियम की राजकुमारी 70 डेलीगेट्स के साथ उत्‍तर प्रदेश के बिजनौर शहर आएंगी. इस दौरान उनका स्‍वागत करने के लिए सीएम योगी भी बिजनौर पहुंचेंगे. 

Advertisement
कौन हैं बेल्जियम की राजकुमारी जो बनेंगी बिजनौर की मेहमान, होली से पहले देंगी बड़ा तोहफा, सीएम योगी भी होंगे
Amitesh Pandey |Updated: Mar 01, 2025, 01:45 PM IST
Share

Bijnor News: बेल्जियम की राजकुमारी 70 डेलीगेट्स के साथ के साथ कल बिजनौर पहुंचेंगी. डेलीगेट्स  बिजनौर के चांदपुर मार्ग स्थित एग्रीस्‍टो मासा कंपनी की फैक्‍ट्ररी पहुंचेगा. बेल्जियम की राजकुमारी का स्‍वागत करने के लिए यूपी के मुख्‍यमंत्री सीएम योगी आदित्‍यनाथ बिजनौर पहुंचेंगे. जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 

कल बेल्जियम की राजकुमारी पहुंचेंगी भारत 
बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड की अगुवाई में 70 लोगों का डेलीगेशन रविवार को बिजनौर के एग्रीस्‍टो मासा कंपनी की फैक्‍टरी में पहुंचेगा. इससे पहले जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बताया गया कि फैक्टरी परिसर में ही तीन हेलीपैड बनाए गए हैं. दो हेलीकॉप्टर से बेल्जियम की राजकुमारी और उनका अमला आएगा. इसमें बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री एवं विदेशी व्यापार एवं अन्य खास मेहमान रहेंगे. 

सीएम योगी भी पहुंचेंगे बिजनौर 
राजकुमारी के स्‍वागत के लिए सीएम योगी भी बिजनौर पहुंचेंगे. योगी के कार्यक्रम के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. एएसपी सिटी ने बताया कि छह एएसपी, 15 सीओ, 25 निरीक्षक, 150 दरोगा और करीब 550 सिपाही तैनात किए जाएंगे. कंपनी में काम करने वालों का भी सत्यापन कराया गया है. रविवार को बिजनौर-चांदपुर वाया गंज मार्ग पर भारी वाहनों को प्रवेश बंद रहेगा. भारी वाहनों को चांदपुर से अम्हेड़ा या चांदपुर से नूरपुर की ओर से निकाला जाएगा. 

साल 2019 में स्‍थापित की गई थी फैक्‍टरी 
बता दें कि बिजनौर चांदपुर मार्ग पर स्थित महमूदपुर गंज में साल 2019 में बेल्जियम की विश्व प्रसिद्ध आलू प्रोसेसिंग कम्पनी ‘एग्रिस्टो’ मासा ने आलू प्रसंस्करण फैक्टरी लगाई थी. इसमें आलू से फ्रेंच फ्राई, मैश पोटैटो, पोटैटो पाउडर, आलू चिप्स बनाया जाता है. इस फैक्टरी से फ्रांस, इंग्लैंड, जर्मनी, इटली आदि देशों को खाने की चीजें एक्सपोर्ट किए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें : Bareilly news: होली मनाई तो लाशें बिछा देंगे...बरेली में बवाल की धमकी, मुस्लिम मोहल्ले में तनाव का माहौल

यह भी पढ़ें :  दूल्हे ने भरे स्टेज पर दोस्त के गले में डाल दी वरमाला, हकीकत जान दुल्हन के पैरों तले खिसकी जमीन

Read More
{}{}