trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02707389
Home >>मेरठ

दो पतियों ने मिलकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, 17 महीने बाद खुला हत्याकांड का राज, वजह जानकर दंग रह गई पुलिस

Bijnor Latest News: बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर दो पतियों ने मिलकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना का खुलासा 17 महीनों के बाद हुआ. आइए जानते है कैसे हुआ मामले का खुलासा....    

Advertisement
 Bijnor Hindi News, (AI photo)
Bijnor Hindi News, (AI photo)
Zee Media Bureau|Updated: Apr 06, 2025, 09:14 AM IST
Share

Bijnor Hindi News/राजवीर चौधरी: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड 17 महीनों तक राज़ बना रहा, लेकिन एक मां की जिद और पुलिस की जांच ने आखिरकार पूरे मामले से पर्दा उठा दिया. मृतका आशिफा ने पहले अपने पति को तलाक दिया और फिर जेठ आदिल से निकाह कर लिया. लेकिन शक, अविश्वास और रिश्तों की उलझन में उसकी जिंदगी छिन गई.

क्या है पूरा मामला?
25 मार्च 2025 को ग्राम सब्दलपुर, थाना हीमपुर दीपा की रहने वाली आसमा ने चांदपुर थाने में अपनी बेटी आशिफा के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई, उन्होंने बताया कि पांच साल पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी ग्राम बास्टा निवासी कामिल से की थी. लेकिन पिछले 17 महीनों से बेटी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था. इस पर उन्होंने कामिल पुत्र बाबू सहित नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई.

हत्या का खुलासा
पुलिस जांच में पता चला कि आशिफा ने अपने पति कामिल को तलाक देकर उसके बड़े भाई आदिल से निकाह कर लिया था. लेकिन आदिल को शक था कि आशिफा किसी और से प्रेम करती है और संभवत उसकी हत्या की साजिश रच सकती है. इसी शक के चलते आदिल ने अपने भाई कामिल और चाची चांदनी के साथ मिलकर नवंबर 2023 में आशिफा की गला दबाकर हत्या कर दी.

आरोपियों ने शव को नाईवाला से हल्लुपुरा जाने वाले रास्ते के पास कूड़े के ढेर के पास गहरा गड्ढा खोदकर दबा दिया. पुलिस ने जब दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने अपराध कबूलते हुए शव की जगह बताई. पुलिस ने मौके पर जाकर कंकाल बरामद किया.

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने हत्या में शामिल दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. चाची चांदनी की भूमिका की भी जांच की जा रही है. फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

और पढे़ं: सात फेरे लेने के बाद दुल्हन हुई फरार, नाचते-गाते आई बारात के उड़े होश, फिर थाने में पहुंचा दुल्हा

तीन बच्चों की मां के प्यार में पागल हुआ शादीशुदा प्रेमी, प्रेमिका के घर रंगे हाथों पकड़ा गया,जमकर चले जूते लात

Read More
{}{}