trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02666921
Home >>मेरठ

Bijnor News: तुम्हारा पीछा करना बेकार है, पैसा भी खराब होगा और टाइम भी...बिजनौर में 3 बच्‍चों की मां प्रेमी के साथ फरार

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पति की प्रताड़ता से तंग आकर तीन बच्‍चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. पति को धमकी देकर परेशान न करने की चेतावनी दी है. 

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: Mar 02, 2025, 08:42 PM IST
Share

राजवीर चौधरी/बिजनौर: बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गई. महिला ने अपने प्रेमी अरमान के साथ तीन वीडियो बनाकर पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. महिला तीन बच्‍चों की मां है. महिला ने प्रेमी को परेशान न करने की अपील की है. 

यह है पूरा मामला 
यह पूरा मामला इनायतपुर गांव का है. यहां की रहने वाली महिला ने वीडियो में कहा कि उसने अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है. महिला ने वीडियो में चेतावनी देते हुए कहा कि उसके प्रेमी को कोई परेशान ना करें. उसने पति को धमकी देते हुए कहा कि ज्यादा परेशान किया तो वह केस दर्ज करा देगी. बताया गया कि महिला अपने तीनों बच्‍चों को घर पर ही छोड़कर दवाई लेने के बहाने घर से निकली थी. इसके बाद प्रेमी के साथ फरार हो गई.  

सोच-समझ कर फैसला लिया
महिला वीडियो में कह रही है, ‘तुम्हारा पीछा करना बेकार है. अपना पैसा भी लगाओगे और अपना टाइम भी खराब करोगे. इससे बेहतर यह है कि तुम सुकून से जिंदगी काटो और मुझे भी काटने दो. बस मेरा यही कहना है. अगर तुमने ज्यादा परेशान करोगे तो तुम पैसा लगाकर केस करवाओगे लेकिन मैं बिना पैसे के केस ठोक दूंगी. तुम्हें पता नहीं, अब किसकी सरकार है. मैंने सोच-समझकर फैसला किया है.’

पति ने लगाए ये आरोप 
महिला का आरोप है कि उसका पति उसे आए दिन मारता था. इतना ही नहीं पति हमेशा कपड़े उतारकर मारने पीटने की धमकी देता था. थूक कर चटवाने की धमकी देता था. पति की इन्‍हीं सब बातों से परेशान होकर प्रेमी को छोड़कर भागने का फैसला किया. वहीं, पति का आरोप है कि वह प्रेमी के साथ तीन लाख रुपये नकद और 6 तोला सोना साथ लेकर फरार हो गई है. 

दलित दूल्हे की शान से निकली बारात, स्कॉर्पियो से आए दबंग ठाकुरों ने काटा बवाल, खूनखराबे में 4 पहुंचे अस्पताल

वरमाला से पहले दुल्हन के व्हाट्सएप पर आई ऐसी तस्वीर, दूल्हे के पूरे खानदान की हुई खातिरदारी, टूट गई शादी
 

Read More
{}{}