trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02769685
Home >>मेरठ

प्रेमिका ने रखी ये शर्त, फिर प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, कहा- तुम्हें किसी और की नहीं होने दूंगा!

Bijnor  Hindi News: बिजनौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर  प्रेमिका द्वारा शादी से इनकार किए जाने पर प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी. आइए आपको बताते हैं कैसे हुआ इसका खुलासा...  

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: May 23, 2025, 10:05 AM IST
Share

Bijnor Latest News/राजवीर चौधरी: ये सोचकर ही रूह कांप जाती है कि एक प्रेमी इतना क्रूर कैसे हो सकता है, जो अपनी ही प्रेमिका को मौत के घाट उतार दे. सबसे बड़ी बात यह है कि प्रेमी के परिवार वाले भी इस जघन्य हत्या में उसका साथ देते हैं. आपको बता दें कि यह घटना तब हुई जब प्रेमिका ने शादी से इनकार कर दिया.

क्या है पूरा मामला?
यह मामला धामपुर थाना क्षेत्र के सुहागपुर गांव का है, जहां  पुलिस ने रुचिका हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी युवक शिवम और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है. धामपुर पुलिस के अनुसार, गांव सुहागपुर निवासी शिवम का 2016 से रुचिका नामक युवती से प्रेम संबंध था. शिवम उससे विवाह करना चाहता था, लेकिन रुचिका और उसके परिजनों ने सरकारी नौकरी लगने की शर्त रखी थी. शिवम ने पुलिस भर्ती की परीक्षा दी लेकिन असफल रहा. इसके बाद रुचिका ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी और परिवार ने उसकी शादी एक व्यापारी से तय कर दी.

हत्या की साजिश और क्रूरता
10 मई को शिवम ने रुचिका को फोन कर आरएसएम कॉलेज बुलाया और अपने घर ले गया. जब शिवम ने उससे शादी की बात की, तो रुचिका ने शादी से साफ इनकार कर दिया. इसी बात से नाराज़ होकर शिवम ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को घर में कई घंटों तक छिपाकर रखा गया. 

नहर में शव फेंका गया
शाम को मौसम खराब होते ही शिवम ने शव को बाइक पर ऐसे बैठाया जैसे वह जीवित हो. उसकी मां बाइक पर पीछे बैठी और शव को नहर में फेंक दिया गया. इस पूरी वारदात में शिवम के माता-पिता की सक्रिय भूमिका सामने आई है. 

शक होने पर परिवार ने किया हंगामा
रुचिका 10 मई को ब्यूटी पार्लर के लिए घर से निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी. परिजनों ने जब शिवम से संपर्क किया तो उसने जल्द रुचिका के लौटने का आश्वासन दिया. 16 मई को परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई और 18 मई को रुचिका का शव नहर से बरामद हुआ. इसके बाद थाने में जमकर हंगामा हुआ. 

पुलिस का खुलासा
पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त बाइक, रुचिका की चप्पल, और अन्य सबूत बरामद कर लिए हैं. एएसपी पूर्वी ए.के. श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है और मामले की गहन जांच जारी है. 

और पढे़ं:  Operation Langda : यूपी में बदमाशों का 'इलाज' जारी,  अलीगढ़ से गाजियाबाद तक ताबड़तोड़ एनकाउंटर; कई  बदमाश हुए लंगड़े 

रब ने  मिलाई जोड़ी.. 1300 KM दूर से आया दूल्हा, छोटे कद के जोड़े ने रचाई अनोखी शादी 
 

Read More
{}{}