trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02526265
Home >>मेरठ

Bijnor News: स्कार्पियो के एयर बैग्स फेल, पेड़ से टकराकर आठ दिन की मासूम समेत चार की दर्दनाक मौत

UP road accident: यूपी के बिजनौर में बड़ा हादसा हुआ. गाड़ी की तेज रफ्तार ने चार लोगों की जान ले ली है. मरने वालों में दो महिलाएं और एक 8 दिन की मासूम बच्ची है. हैं. वहीं झांसी में दो मोटरसाइकिलों की आपस में जोरदार भिड़ंत, जीसके कारण एक की मौत. जालौन में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई.

Advertisement
road accidents
road accidents
Rahul Mishra|Updated: Nov 23, 2024, 12:52 PM IST
Share

UP Major Road Accidents: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार  स्कार्पियो गाड़ी  सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं झांसी में दो मोटरसाइकिलों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई, जीसके कारण एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, चार की मौत  
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नहटौर-कोतवाली देहात मार्ग पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में गुलफ्सा (28), उनकी 8 दिन की बेटी अनादिया, 6 वर्षीय अलीशा और बहन चांद बानो (35) शामिल हैं. हादसे में सुलतान, उनका बेटा शाद (5) और भांजी अदीबा (14) घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. ये हादसा नहटोर -कोतवाली देहात मार्ग पर आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के पास हुआ.

झांसी में सड़क हादसा, एक की मौत, दो घायल  
झांसी के थाना तोड़ी फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम पंडवाहा पेट्रोल पंप के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में 60 वर्षीय सतीश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय लाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है. दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

जालौन में ट्रैक्टर ट्रॉली हादसा, एक की मौत  
जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों युवक जालौन मंडी में धान बेचकर अपने गांव गड़गुआ लौट रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : Baghpat News: बागपत में ढहाई जाएगी 50 साल पुरानी मस्जिद, आदेश को लेकर तनाव का माहौल

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें ! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी। उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{}{}