Bulandshahr Hindi News: बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर दुल्हे के घुड़चढ़ी और तेज आवाज में बज रहा डीजे को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि जब उसकी बारात दबंगों के मोहल्ले से गुजर रही थी, तो कुछ लोगों ने घुड़चढ़ी रोकने की कोशिश की. इस पर दोनों पक्षों में टकराव हुआ और देखते ही देखते मामला हिंसक झड़प में बदल गया.
बारात पर हमला, लाठी-डंडों से 6 घायल
दरअसल ये मामला धमरावली गांव की है. जहां दलित युवक अरुण भारती की शादी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दबंगों ने बारात पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें दो महिलाओं समेत कुल छह लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया.
गुस्साए लोगों ने थाने पर किया हंगामा
घटना के बाद दलित समाज के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि माहौल शांत बना रहे.
पुलिस ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन
इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और गांव में किसी भी तरह की अशांति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
मेरठ में खत्म होगा महा ट्रैफिक जाम, नया ओवरब्रिज दिल्ली और देहरादून तक सफर करेगा आसान