Bulandshahr Hindi News/मोहित गोमत: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्र सरकार ने हमले के बाद सख्त कदम उठाते हुए देशभर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की जांच शुरू कर दी है.
इस फैसले का असर अब उन महिलाओं पर भी पड़ रहा है जो शादी के बाद भारत आकर अपने पति के साथ बसना चाहती हैं. मरियम भी उन्हीं में से एक हैं. वह इस समय तीन माह की गर्भवती हैं और अपने परिवार के साथ रहना चाहती हैं. मरियम ने कहा कि मैं भले ही पाकिस्तान में पैदा हुई, लेकिन अब हिंदुस्तान की बहू हूं. मैं अपने पति के साथ यहीं रहना चाहती हूं.
निकाह और लंबा इंतज़ार
मरियम महमूद का निकाह 8 जुलाई 2022 को खुर्जा निवासी आमिर से इस्लामाबाद में हुआ था. शादी के बाद मरियम ने कई बार भारत आने के लिए आवेदन किया, लेकिन वीज़ा न मिलने के कारण तीन साल तक इंतजार करना पड़ा. अंततः फरवरी 2025 में वह वीज़िटर वीज़ा पर भारत आ सकीं. लेकिन अब शॉर्ट टर्म वीज़ा की अवधि पूरी होने के कारण उन्हें भारत छोड़ना होगा.
आतंकी हमले पर पाकिस्तान को लताड़
मरियम ने पाकिस्तानी आतंकियों की कायराना हरकतों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसे तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि आतंकवाद के कारण आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है, जो न्यायसंगत नहीं है.
पीएम मोदी से भावुक अपील
मरियम और उनके पति आमिर ने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया कि उन्हें भारत में स्थायी रूप से रहने की अनुमति दी जाए. मरियम ने कहा कि हमारा क्या कसूर है? हम तो केवल अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहते हैं. मोदी जी मेरी आवाज़ सुनिए.
और पढे़ं: क्या सचिन और सीमा हैदर अब होंगे जुदा? पीएम और सीएम से लगाई गुहार, वकील ने किया बड़ा दावा