कुलदीप चौहान/बागपत: यूपी के बागपत के बावली गांव में एक अजीब और हैरान करने वाली घटना सामने आई. आपस में लड़ रहे दो सांडों को हटाने की कोशिश एक युवक को भारी पड़ गई. अमित नाम के युवक को देख एक सांड गुस्से में उसकी तरफ दौड़ पड़ा. आइए जानते हैं फिर क्या हुआ.
जानें पूरा मामला
मामला कोतवाली बड़ौत क्षेत्र बावली गांव का है जहां दो सांड बीच सड़क पर आपस में लड़ रहे थे. अमित नाम का युवक दोनों सांड़ों को हटाने की कोशिश कर रहा था, तभी एक सांड भड़क गया और अमित के पीछे दौड़ पड़ा. जान बचाने के लिए अमित एक मकान की छत पर चढ़ गया, लेकिन सांड ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और वह भी छत पर चढ़ गया. सांड छत पर चिंघाड़ता रहा और युवक ने जान बचाने के लिए नीचे छलांग लगा दी. घटना के बाद ग्रामीणों ने लाठी-डंडों और रस्सियों की मदद से सांड को छत से नीचे उतारा. यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
आवारा पुशओं का आतंक
गौरतलब है कि बागपत इलाके में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. आवारा सांड अक्सर लोगों को टक्कर मारकर घायल कर देते हैं. इसके अलावा ये फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. आए दिन राहगीर और किसान इनका शिकार हो रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है.