CM Yogi Adityanath in Ghaziabad: सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को गाजियाबाद दौरे पर थे. सीएम योगी पहले सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर पहुंचे. मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री का स्वागत दूधेश्वरनाथ वेद पाठशाला के विद्यार्थियों ने पारंपरिक सनातनी परंपरा से किया. मुख्यमंत्री योगी ने मंदिर में भगवान दूधेश्वरनाथ का विधिपूर्वक रुद्राभिषेक किया. इस दौरान बड़ी संख्या में जनसमूह उमड़ पड़ा.
सीएम योगी ने दूधेश्वरनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावण मास के पावन अवसर पर गाजियाबाद से श्रावण कांवड़ मेला का विधिवत शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दूधेश्वरनाथ मंदिर आस्था का केंद्र ही नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति का जीवंत प्रतीक है. मुख्यमंत्री योगी ने दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज के संरक्षण में हो रहे धार्मिक और सांस्कृतिक विकास की सराहना की. करीब आधे घंटे तक वह मंदिर परिसर में रहे. सीएम योगी ने अधिकारियों से कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली.
दूधेश्वरनाथ कॉरिडोर निर्माण की प्रगति की जानकारी ली
साथ ही सीएम योगी ने मुख्यमंत्री ने महंत नारायण गिरी जी महाराज से मंदिर परिसर में चल रहे पर्यटन विभाग के तहत दूधेश्वरनाथ कॉरिडोर निर्माण की प्रगति पर भी जानकारी ली. इसके बाद सीएम योगी कांवड़ मार्ग का भी हवाई निरीक्षण किया. मंदिर से होकर मुख्यमंत्री पुलिस लाइन गाजियाबाद पहुंचे. जहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा मुजफ्फरनगर और मेरठ की सीमा से गुजरने वाले कांवड़ मार्गों पर चल रहे कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की.
मेरठ से मुजफ्फरनगर तक कांवड़ मार्गों का लिया जायजा
मेरठ पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं हरिद्वार से पावन गंगा जल लेकर आने वाले सभी शिव भक्तों का स्वागत करता हूं...सरकार और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की है. किसी श्रद्धालु को कष्ट ना हो, सुरक्षा से जुड़ा हुआ कोई मुद्दा ना बने, यातायात की समस्या का सामना ना करना पड़े, इसके लिए जहां पुख्ता व्यवस्था की गई है, वहीं धार्मिक संगठनों द्वारा जगह-जगह पंड़ाल लगाकर उनके स्वागत के लिए व्यवस्था की गई है. यह उनकी श्रद्धा को सम्मान देने का प्रयास है.
'उपद्रवियों की पहचान करें'
उन्होंने कहा कि हमें ध्यान में रखना होगा कि जहां उत्साह और उमंग है, श्रद्धा और भक्ति है, उसको भंग करने के लिए कुछ तत्व लगातार प्रयास कर रहे हैं. ऐसे तत्वों द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा को बदनाम किया जाए. यह हर कांवड़ संघ का दायित्व बनता है कि वे किसी भी ऐसे तत्व को, जो भगवान शिव की इस पावन यात्रा को बदनाम करने का प्रयास करके, उपद्रवी के बेस में छिपे हुए हैं, उन्हें बेनकाब करें और प्रशासन को तत्काल इसकी सूचना दें."
'पिछली सरकार ने कांवड़ यात्रा नहीं होने दी'
सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले पिछली सरकार कांवड़ यात्रा को नहीं होने देती थी. हमारी सरकार में इसका सम्मान रखा है. सीएम योगी ने कहा कि पिछली साल भी कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की गई थी. इस बार भी कांवड़ियों के सम्मान में पुष्प वर्षा की गई.
यह भी पढ़ें : 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते'.....ताजिये की ऊंचाई को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान
यह भी पढ़ें : क्या यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का होने वाला है फैसला?, अचानक सीएम योगी आए दिल्ली