trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02683508
Home >>मेरठ

स्टेयरिंग पर हाथ रखते ही पहुंचेंगे अक्षरधाम से बागपत, इस हाईवे से उत्तराखंड के साथ यूपी के कई जिलों को फायदा

Delhi-Dehradun Expressway:आने वाले समय में आप दिल्ली से बागपत का सफर आधे घंटे में पूरा करने वाले  हैं. -देहरादून एक्सप्रेसवे आपकी यात्रा आसान कर देगा. जानें और किन शहरों को इसका फायदा होगा.

Advertisement
Delhi-Dehradun Expressway:
Delhi-Dehradun Expressway:
Preeti Chauhan|Updated: Mar 17, 2025, 12:57 PM IST
Share

Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण जल्द ही पूरा होने वाला है, जिससे अक्षरधाम से बागपत की दूरी मात्र 25 मिनट में तय की जा सकेगी.  यह एक्सप्रेसवे न केवल यात्रा के समय को कम करेगा, बल्कि यह क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.  इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा और यह एक्सप्रेसवे क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

Master Plan-2041: 'अमीर' बन जाएंगे नोएडा में 257 गांव के किसान, मिलेंगी लंदन-न्यूयार्क जैसी सुविधाएं

आने वाले समय में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे तक सफर करना आसान हो जाएगा. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण दो चरणों में किया जा रहा है, जो कुल 15 किलोमीटर की दूरी को कवर करेगा.  यह हाईवे दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से शुरू होकर उत्तर प्रदेश की ओर जाता है और खाजूरी पुश्ता रोड के पास एमसीडी टोल बूथ के निकट दिल्ली-यूपी बॉर्डर को पार करता है।

अक्षरधाम से बागपत
परियोजना के पहले चरण का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, जिससे यात्रियों को दिल्ली से उत्तराखंड की यात्रा में काफी सुविधा मिलेगी. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद पूरी तरह ऑपरेशनल होने के बाद यात्री दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से बागपत तक के 32 किलोमीटर के रास्ते को महज 25-30 मिनट में तय कर सकेंगे. ऐसा होने से समय बचेगा और आराम भी मिलेगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षरधाम मंदिर से गीता कॉलोनी श्मशान घाट तक एक्सप्रेसवे का हिस्सा जमीनी स्तर पर बनाया गया है. वहां से एक एलिवेटेड हाईवे वजीराबाद पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) की तरफ जाता है.  पीटीएस से यूपी बॉर्डर तक हाईवे का एक बड़ा हिस्सा भी जमीनी स्तर पर है, जबकि एक अन्य सेक्शन एलिवेटेड है. 

किन शहरों से होकर गुजरेगा
एक्सप्रेसवे कई शहरों से होकर गुजरेगा, जिनमें शास्त्री पार्क, खाजूरी खास और खेकरा में मंडोला शामिल हैं, इसके बाद यह उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा और बागपत, शामली और सहारनपुर जैसे शहरों को जोड़ेगा.  यह एक्सप्रेसवे आगे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा, जिससे अंतरराज्यीय यात्रा में सुधार होगा।

इतनी होगी वाहनों की स्पीड
एलिवेटेड स्ट्रेच के लिए हल्के वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 100 किमी प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए 80 किमी प्रति घंटा तय की गई है. आसपास के आवासीय इलाकों को कोई परेशानी न हो इसके लिए हाईवे के किनारे साउंडप्रूफ बैरियर लगाए गए हैं.

समय की बचत
यह एक्सप्रेसवे अक्षरधाम से बागपत की दूरी को मात्र 25 मिनट में तय करेगा, जिससे यात्रा के समय में काफी कमी आएगी.

आर्थिक विकास
यह एक्सप्रेसवे क्षेत्र के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, क्योंकि इससे व्यापार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, यह एक्सप्रेसवे यात्रियों को सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा.

एक्सप्रेसवे के किनारे सुविधाएं
एक्सप्रेसवे के किनारे विभिन्न सुविधाएं जैसे कि फूड कोर्ट, पेट्रोल पंप और रेस्ट एरिया भी बनाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को आराम और सुविधा मिलेगी.  

डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा नए रेलवे ओवरब्रिज का आगाज, शाहबेरी-छपरौला समेत तमाम गांवों को फायदा, नहीं लगाना होगा लंबा चक्कर

कानपुर में सस्ते प्लॉट की बंपर स्कीम लाएगा KDA, होली बाद लांच होगी आवासीय योजना

Read More
{}{}