मेरठ: भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन नजदीक है. इस दिन बहने भाइयों के कलाई पर राखी बांध कर उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं उन्हें सुख-समृद्धि और सलामती का आशीर्वादी देती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं भाइयों की कलाई पर सजने वाली ये राखियां यूपी में कहां सबसे ज्यादा बनती है
मेरठ की राखियां
मेरठ की मशहूर राखियों की मांग देश ही नहीं, विदेशों में भी सिर चढ़कर बोलती है. रक्षाबंधन की तैयारियों में जुटे व्यापारियों और कारीगरों के लिए यह समय पूरे साल की मेहनत का फल देने वाला होता है.
विदेशों तक मेरठ की राखी की धूम
मेरठ अब उत्तर भारत में राखी की राजधानी (राखी) हब बन चुका है. यहां बनने वाली राखियां यूपी सहित दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश और बिहार तक भेजी जाती हैं. साथ ही हजारों बहनें मेरठ से राखी खरीदकर अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा जैसे देशों में रहने वाले भाइयों को भेजती हैं.
शहर की तीन प्रमुख राखी ब्रांड्स — लक्ष्मी राखी, नवरंग और शुभम राखी — बहनों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. साधारण से लेकर डिज़ाइनर और कारीगरी वाली राखियों की कीमत ₹10 से ₹1500 तक जाती है. मीनाकारी और इको-फ्रेंडली राखियों की इस बार खास डिमांड है.
इको-फ्रेंडली राखी का बढ़ता चलन
इको-फ्रेंडली राखियों की बात करें तो लकड़ी और कलावे से बनी ये राखियां न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैं, बल्कि इनके जरिए ‘हरियाली’ और ‘पर्यावरण संरक्षण’ का संदेश भी दिया जा रहा है.
सोने-चांदी की राखियां
सोने-चांदी की राखियों की मांग भी लगातार बढ़ रही है. मेरठ की सर्राफा मंडी में तैयार ये राखियां त्योहार के बाद पेंडेंट के रूप में भी इस्तेमाल की जा सकती हैं.
जानकारी के मुताबिक रक्षाबंधन से पहले ही मेरठ में राखियों का कारोबार 20 से 25 करोड़ रुपए तक पहुंच जाता है. इस बार की तैयारियों और मांग को देखकर लगता है कि यह आंकड़ा और ऊपर जा सकता है.
ये भी पढ़ें: यूपी का ऐसा गांव जहां दशकों से नहीं बांधी जाती राखी, रक्षाबंधन पर बहनें करती हैं विलाप