trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02864380
Home >>मेरठ

Meerut News: तबाही मचाते हुए प्लेटफॉर्म पर सेना के जवान ने दौड़ाई कार, यात्रियों ने किसी तरह भागकर बचाई जान

Meerut News: नशे में धुत सेना के जवान ने मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कार दौड़ा दी.  करीब 20 मिनट बाद रेलवे कर्मचारियों और रेलवे पुलिस ने उसे पकड़ा. प्लेटफार्म पर मौजूद कई यात्री बाल-बाल बचे...

Advertisement
meerut news
meerut news
Preeti Chauhan|Updated: Aug 02, 2025, 10:33 AM IST
Share

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार शाम मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन उस समय दहशत और अफरा-तफरी मच गई जब एक नशे में धुत युवक ने अपनी कार सीधे प्लेटफार्म नंबर एक पर चढ़ा दी. प्लेटफॉर्म पर अचानक तेज रफ्तार में दौड़ती कार को देखकर यात्री दंग रह गए. आरोपी ने कार पर अंग्रेजी में फौजी लिखवा रखा है. करीब 20 मिनट बाद रेलवे कर्मचारियों और रेलवे पुलिस ने उसे पकड़ा.  

 रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कार दौड़ाई
यह घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे के आसपास की है. नशे में धुत एक सेना के जवान ने कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ऑल्टो कार दौड़ा दी. युवक ने प्लेटफार्म पर ट्रेन के साथ-साथ कार चलानी शुरू कर दी.  कई यात्री कार की चपेट में आने से बचे. युवक की इस हरकत से प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई.  प्लेटफार्म पर मौजूद कई यात्री बाल-बाल बचे. रेलवे पुलिस और कर्मचारियों ने किसी तरह 20 मिनट बाद उसे पकड़ा.  जवान का नाम संदीप बताया जा रहा है जो बागपत का निवासी है और दिल्ली में तैनात है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है. शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। सेना पुलिस भी रेलवे स्टेशन पहुंची और संदीप से पूछताछ की. पुलिस आज (शनिवार) कोर्ट में पेश करेगी.

सेना में जवान है पकड़ा गया युवक 
सेना के जवान की पहचान संदीप ढाका के रूप में हुई है. संदीप ढाका की तैनाती मेरठ में ही है और मूलरूप से बागपत जिले का रहने वाला है.मेरठ में अपने रिश्तेदार का इलाज कराने आया था. संदीप सेना में जवान है और दिल्ली में  उसकी तैनाती है.

Maharajganj Accident: महराजगंज में दो बाइकों की भिड़ंत,हादसे में दो चचेरे भाइयों समेत तीन की दर्दनाक मौत

 

Read More
{}{}