Meerut Hindi News: कानून की वर्दी पहनकर जब कोई अपराध करे, तो झटका ज्यादा गहरा होता है. मेरठ में एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक फर्जी दरोगा बनकर लोगों के विश्वास का नाजायज फायदा उठा रहा था. पुलिस की वर्दी पहनकर खुद को ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने में तैनात बताने वाला यह शातिर आखिरकार जनता की सजगता के चलते पकड़ में आ गया और अब सलाखों के पीछे है.
नेमप्लेट, टोपी और फर्जी ID
आरोपी की पहचान शुभम राणा के रूप में हुई है, जो मुजफ्फरनगर जिले के अंकित विहार इलाके का रहने वाला है. वह पुलिस की वर्दी पहनकर इंचौली थाना क्षेत्र में सक्रिय था और खुद को गौतमबुद्ध नगर में तैनात सब इंस्पेक्टर बताता था. शुभम के पास पुलिस की नेम प्लेट, चार सितारे, टोपी और फर्जी पहचान पत्र मिला. उसके मोबाइल में भी खुद की वर्दी में तस्वीरें और वीडियो मौजूद थे.
जेल भेजने की धमकी देकर करता था वसूली
थाना इंचौली प्रभारी ने बताया कि आरोपी एक परिवार के बीच किसी पुराने केस की बात कहकर पहुंचा और उन्हें जेल भेजने की धमकी देने लगा. पहले तो घर में मौजूद महिलाएं डर गई, लेकिन जब घर के पुरुष सदस्य पहुंचे, तो आरोपी ने रौब झाड़ते हुए खुद को दरोगा बताया और बहस करने लगा. परिवार को शक हुआ तो उन्होंने तुरंत उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
थाने में खुली पोल, दर्ज हुआ मुकदमा
एसएचओ ने बताया कि जब आरोपी के बारे में स्थानीय पुलिस ने दादरी थाने से जानकारी ली तो सामने आया कि वह पूरी तरह फर्जी है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने वर्दी, सितारे और फर्जी पहचान पत्र कहां से हासिल किए. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उसे जेल भेजा जाएगा.
फर्जी पुलिसकर्मियों से रहें सतर्क
इस घटना ने एक बार फिर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. पुलिस अधिकारियों ने अपील की है कि अगर कोई शख्स वर्दी में कुछ संदिग्ध व्यवहार करता दिखे तो उसकी पहचान की पुष्टि किए बिना उस पर भरोसा न करें और तुरंत पुलिस को सूचित करें.
और पढे़ं: