Hapur Hindi News/अभिषेक माथुर: इलाज कराने पहुंचे परिजन अस्पताल से इलाज नहीं, बल्कि लाठी-डंडों की मार लेकर लौटे. हापुड़ के देवनंदनी अस्पताल में मंगलवार देर शाम जो कुछ हुआ, उसने इंसानियत और चिकित्सा पेशे दोनों को कठघरे में खड़ा कर दिया. बुजुर्ग महिला के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए तीमारदारों ने जब सवाल उठाए, तो जवाब में उन्हें लाठी-डंडों की बर्बर मार मिली. यह पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, मामला बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के उपैड़ा गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला अलीमन से जुड़ा है, जिन्हें खून की उल्टियां हो रही थीं. परिजन उन्हें गढ़मुक्तेश्वर रोड स्थित देवनंदनी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कर वेंटीलेटर पर रखा गया. आरोप है कि हालत में कोई सुधार न होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने इलाज के नाम पर भारी रकम वसूल की और छुट्टी के बाद महिला की हालत और बिगड़ गई. इस दौरान महिला की बेटी ने बताया कि भईया ने आईसीयू में देखकर आए तो यह भी कहा कि प्लीज छुट्टी दिला दीजिए. हमारी मम्मी की हालत ठीक नहीं है.
लाठी-डंडों से जमकर पिटाई
इसके बाद नाराज़ परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर हंगामा शुरू कर दिया. जैसे ही अस्पताल प्रशासन को जानकारी मिली, तो स्टाफ के सदस्य हाथों में लाठी-डंडे लेकर बाहर निकले और महिला व पुरुष तीमारदारों पर हमला कर दिया. इस हिंसक झड़प में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलने पर देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची, घायल महिला को तुरंत रामा अस्पताल के लिए रैफर किया गया और पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. अस्पताल प्रबंधन भी अपने स्टाफ के घायल होने की बात कह रहा है. फिलहाल इस मारपीट और हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिससे लोगों में गुस्सा और चिंता दोनों देखी जा रही हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
और पढे़ं:
पति-पत्नी बच्चे सब गायब! यूपी के इस जिले में रहस्यमयी हालात में लापता हुआ 7 लोगों का परिवार