Bulandshahr News: सोचिए आप अपने घर में आराम से बैठे हों और अचानक सामने एक 12 फीट लंबा अजगर आ जाए… कैसा मंजर होगा? उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के इस इलाके में कुछ ऐसा ही हुआ, जिसने पूरे मोहल्ले में दहशत फैला दी.
कहां का है मामला?
थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर इलाके में एक रिहायशी घर के अंदर अचानक करीब 12 फीट लंबा विशालकाय अजगर निकल आया, जिससे घर में अफरा-तफरी मच गई. अजगर को देखकर घर के लोग और बच्चे बुरी तरह घबरा गए और चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि अजगर घर के सामानों के बीच छिपा हुआ था. जैसे ही परिवार के सदस्यों की उस पर नजर पड़ी, उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया.
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार
चांदपुर इलाके के पास घना जंगल और नहर मौजूद हैं, जिस कारण से अक्सर इस इलाके में सांप, बिच्छू और अजगर जैसे वन्य जीव रिहायशी क्षेत्रों में घुस आते हैं. अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है.स्थानीय लोगों के मुताबिक, ऐसे दृश्य पहले भी सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बार अजगर का आकार देख सभी लोग भयभीत हो गए. बच्चों को तो घर में कोनों में छिपना पड़ा.
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं से घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचना दें, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.
और पढे़ं:
एक दो नहीं... करीब दर्जनभर कोबरे निकले घर से! देखते ही भाग छूटे घरवाले, दहशत में डूबा पूरा परिवार