trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02842170
Home >>मेरठ

Meerut News: मेरठ में मिठाई बनी जहर! हापुड़ का घेवर खाया तो 45 लोगों की हालत खराब, डॉक्टर ने बताई चौंकाने वाली बात

Meerut News: मेरठ में घेवर खाने से 45 लोग बीमार हो गए. सभी उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत हुई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. पढ़िए पूरी डिटेल... 

Advertisement
Meerut News
Meerut News
Pooja Singh|Updated: Jul 16, 2025, 11:06 AM IST
Share

Meerut News: मेरठ में मिठाई का शौक कई परिवारों को महंगा पड़ गया. यहां घेवर खाने से 45 लोग बीमार हो गए. इन सभी 12 परिवारों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत मिली थी. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां उन सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. फिलहाल अस्पताल में उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

समधियाने आया था 30 किलो घेवर
बताया जा रहा है कि सोमवार को हाजी यूसुफ निवासी हापुड़ से समधियाने के रिश्ते में 30 किलो घेवर लेकर मेरठ आया था. ये घेवर शालीमार गार्डन में हाजी नईम के घर पहुंचा, जहां से इसे इत्तेफाकनगर स्थित उनके रिश्तेदार शाहिद के घर भी भेजा गया. फिर मंगलवार को अचानक शाहिद, उनकी पत्नी सायदा, बच्चे सामिया, आयत और सिफरा को उल्टी और बेचैनी शुरू हो गई. 

घेवर खाने से ये लोग हुए बीमार
यह घेवर हरिनगर में हाफिज हनीफ के घर भी भेजा गया था, जहां भी कई लोग बीमार हुए थे. हाजी नईम के परिवार में जो बीमार हुए हैं, उनमें उस्मान, हसनैन, तैमूर, मुल्लाजी नसीम के बेटे अबुजर, हमजा और पोती माहिर शामिल हैं. यह सभी उल्टी-दस्त के शिकार हो गए थे. इसके अलावा हाजी नईम के छोटे भाई जिक्रिया की पत्नी शमीम और बेटे सुहेल की भी सेहत खराब हो गई है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

फूड प्वाइजनिंग के लक्षण
घेवर खाने के बाद उनके पड़ोसी मुकीम के दो बच्चे भी बीमार बताए जा रहे हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घेवर के सैंपल लिये. इस मामले में डॉक्टर ने बताया कि मिठाई में फूड प्वाइजनिंग के लक्षण हैं. कई मरीजों की हालत स्थिर होने पर छुट्टी दे दी गई है, जबकि कुछ का इलाज जारी है. इस घटना से मेरठ के लिसाड़ी गेट, शालीमार गार्डन, इत्तेफाकनगर और ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के हरिनगर में खौफ का माहौल है.

डॉक्टर्स ने लोगों को मिठाई और बाहर से आई खाने की चीजों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है. फिलहाल, इस मामले की जांच स्वास्थ्य विभाग कर रही है और मिठाई विक्रेताओं पर सख्ती के संकेत दिए हैं.

यह भी पढ़ें: Banda News: अरे बाप रे! दांत से चबा-चबा कर खा गया सांप, फिर भी जिंदा है नशेड़ी, डाक्टर के साथ सब हैरान

Read More
{}{}