trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02703238
Home >>मेरठ

साहब! मैं भी ड्रम में पैक हो जाऊंगा... बेवफा पत्नी से परेशान पति तीन बच्चों संग पहुंचा एसपी हाउस, लगाई न्याय की गुहार

Hapur Latest News:  मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड इन दिनों देश में चर्चा का विषय बन चुका है. एक इसी तरह का मामला हापुड़ से आया है. जहां पर पति अपनी पत्नी से परेशान होकर एसपी हाउस पर न्याय मांगने पहुंच गया. इसके बाद उसकी कहानी सुनकर सभी चौक गए.  

Advertisement
husband gets threat wife
husband gets threat wife
Zee Media Bureau|Updated: Apr 02, 2025, 03:12 PM IST
Share

Hapur Hindi News/Abhishek Mathur: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गांधी विहार स्थित प्यारेलाल कोठी निवासी मनोज ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी पत्नी से जान का खतरा बताया और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई. मनोज का कहना है कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं और वह भी मेरठ की मुस्कान हत्याकांड जैसी घटना को अंजाम दे सकती है.

पत्नी पर अवैध संबंध और धमकी देने का आरोप
मनोज ने बताया कि उसकी शादी 12 साल पहले अंजू से हुई थी, जिससे उनके तीन बच्चे हैं. लेकिन अब पत्नी के अपने जीजा के भतीजे सोनू के साथ अवैध संबंध हैं. जब उसने इसका विरोध किया तो उसे धमकियां मिलने लगीं कि उसका भी हश्र मेरठ के सौरभ की तरह होगा. इस घटना से भयभीत मनोज अपने बच्चों को लेकर एसपी ज्ञानंजय सिंह से मिलने पहुंचा.

पुलिस ने दिया जांच और काउंसलिंग का आश्वासन
मनोज की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने उसे आश्वासन दिया कि जल्द ही उसकी पत्नी को बुलाकर काउंसलिंग कराई जाएगी और मामले की जांच होगी.

दहेज के झूठे केस में फंसाने की धमकी
मनोज का कहना है कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है और तलाक के लिए दबाव बना रही है. इससे पहले भी उनका मामला पुलिस तक पहुंचा था, लेकिन पारिवारिक विवाद मानते हुए समझौता करा दिया गया था. अब पत्नी ने दहेज के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी है, जिससे वह बेहद डरा हुआ है. 

मेरठ की घटना से सहमा पीड़ित पति
मनोज ने कहा कि मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद से उसकी चिंता और बढ़ गई है. वह नहीं चाहता कि उसके साथ भी ऐसा ही कुछ हो. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने थाना हापुड़ देहात प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं.

और पढे़ं: 'काटकर ड्रम में भर दूंगी...' पहले लव मैरिज, फिर बेवफाई, जेई पति को मिली सौरभ हत्याकांड जैसी धमकी 

मेरठ-औरैया के बाद फर्रुखाबाद में पत्नी की हैवानियत! पति के प्राइवेट पार्ट पर हमला, मामला जान पुलिस भी रह गई हैरान

Read More
{}{}