trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02589805
Home >>मेरठ

टोल वसूली बंद करो नहीं तो.. हापुड़ में सांसद-डीएम के सामने विधायक ने लगाई अफसरों की क्लास

Hapur Hindi News: हापुड़ के विधायक का वीडियो वारयल हो रहा है, जिसमें टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों से वसूले जा रहे टोल को लेकर भड़कते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होने चेतावनी भी दिया.  

Advertisement
Hapur News
Hapur News
Zee Media Bureau|Updated: Jan 06, 2025, 12:50 PM IST
Share

अभिषेक माथुर/हापुड़:  उत्तर प्रदेश के जिले में गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक गढ़मुक्तेश्वर टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों से वसूले जा रहे टोल को लेकर एनएचएआई अधिकारियों पर भड़कते नजर आ रहे हैं. शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में अमरोहा सांसद कंवर सिंह तंवर की अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक में विधायक ने यह मुद्दा उठाया. डीएम और सभी अधिकारियों के सामने विधायक ने चेतावनी दी कि यदि स्थानीय लोगों से टोल की वसूली बंद नहीं हुई, तो वह खुद टोल प्लाजा पर खड़े होकर टोल को फ्री कराएंगे.

स्थानीय लोगों की समस्या पर नाराजगी
विधायक ने कहा कि गढ़मुक्तेश्वर से ब्रजघाट आने-जाने वाले स्थानीय लोगों से टोल वसूला जा रहा है, जो सरासर गलत है. उन्होंने सवाल उठाया कि स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों को अपने काम के लिए टोल का भुगतान क्यों करना पड़ता है. इस पर एनएचएआई अधिकारियों ने गोलमोल जवाब दिया, जिससे विधायक और अधिक नाराज हो गए. अधिकारियों ने कहा कि वह इस मुद्दे को अपने उच्चाधिकारियों तक पहुंचाएंगे और जल्द समाधान निकालेंगे. 

तीन टोल प्लाजा से परेशान लोग
हापुड़ जिला, जो यूपी का सबसे छोटा जिला है, यहां तीन टोल प्लाजा हैं. छिजारसी, बुलंदशहर-मेरठ, और अल्लाहबख्शपुर टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों को महज 50 किलोमीटर की दूरी के लिए भी टोल का भुगतान करना पड़ता है. लंबे समय से स्थानीय लोग इस समस्या को लेकर शिकायत कर रहे हैं, लेकिन समाधान नहीं मिला है. 

क्या टोल वसूली रुकेगी?
विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया की चेतावनी और वीडियो वायरल होने के बाद यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि प्रशासन इस मुद्दे पर क्या कदम उठाता है. फिलहाल, विधायक के बयान ने क्षेत्र के लोगों में टोल फ्री की उम्मीद जगा दी है.

इसे भी पढे़ं: UP School Closed: यूपी के इन दो जिलों में 31 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टी, भीषण सर्दी के बाद डीएम का आदेश

Read More
{}{}