Hapur News/अभिषेक माथुर: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर मौलाना मदरसे में पढ़ने वाले अपने ही 13 साल के साले को अपनी हवस का शिकार बना रहा था. लेकिन अचानक संदिग्ध परिस्थिति में जैसे ही किशोर की मौत हुई, तो परिवारीजनों को रिश्तेदार मौलाना पर शक हुआ और मृतक बच्चे का शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद जो सच्चाई सामने आई जिससे सुनकर लोग कांप उठे और मौलाना की घिनौनी करतूत सामने आई.
कहां का है मामला?
गौरतलब है कि हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत एक गांव में 9 जुलाई को 13 वर्षीय किशोर की मौत हुई थी. बताया जा रहा है कि गाजियाबाद मंसूरी का रहने वाला किशोर अपने जीजा मौलाना शहजाद पुत्र हनीफ निवासी ग्राम गौसपुर, थाना सिंघावली अहीर, बागपत व वर्तमान निवासी इमाम नूर मस्जिद ग्राम उबारपुर, थाना हाफिजपुर, हापुड़ के पास रहता था और यही मदरसे में रहकर पढ़ाई करता था. जहां पर 9 जुलाई को 13 वर्षीय किशोर की मौत हुई थी. जिस के बाद मौलाना उसे अपने 15-20 अन्य साथियों के साथ एंबुलेंस लेकर उसके घर गाजियाबाद पहुंचा और परिजनों का बताया कि इसकी मौत गिरने से हुई है. जिसके बाद जल्द से जल्द दफनाने की बात करने लगा.
कैसे हुआ मामले का खुलासा?
बताया जा रहा है कि जब घर के लोग मासूम को नहलाते रहे थे. तब उन्हे ज्ञात हुआ कि उसके शरीर पर चोट के निशान और गुप्तांग से खून बहता हुआ देखा, तो उन्हें रिश्तेदार मौलाना की करतूत पर शक हुआ. उसको मिट्टी के बाद परिवार के लोग जांच-पड़ताल में जुट गये. मृतक के भाई की ओर से इस पूरे मामले की जांच कराने के लिए पुलिस और डीएम से शिकायत की गई. जिसके बाद बीती 22 जुलाई को शव कब्र से निकाला गया और उसका पोस्टमार्टम हुआ.
पुलिस का बयान
पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनीता चौहान के मुताबिक, आरोपी मौलाना शहजाद के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2), 3/4 (2), पॉक्सो एक्ट में नामजद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले में कार्रवाई जारी है.
और पढे़ं: यूपी के तीन जिलों में धड़ाधड़ एनकाउंटर, दुष्कर्म, चोरी और लूट के कई आरोपी दबोचे गए