अभिषेक माथुर/हापुड़: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. हापुड़ जिले में देर रात थाना हाफिजपुर और गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की एक गौकश बदमाश से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी. गोली लगते ही हिस्ट्रीशीटर कहने लगा... गलती हो गई अब कभी गौकशी नहीं करूंगा. पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़ा गया बदमाश टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ करीब 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
एनकाउंट में धरा गया बदमाश
पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि देर रात थाना हाफिजपुर पुलिस ने गौकशी के मामले में वांछित चल रहे एक बदमाश नूर कुरैशी पुत्र यासीन निवासी ग्राम अठसैनी, थाना गढ़मुक्तेश्वर को गिरफ्तार किया था. पकड़े गये बदमाश को पुलिस बरामदगी के लिए गढ़मुक्तेश्वर लेकर जा रही थी, तभी बदमाश ने एक दारोगा की पिस्टल को छींन लिया और उससे फायरिंग करनी शुरू कर दी.
जवाबी कार्रवाई में बदमाश को लगी गोली
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई. जिसमें एक गोली बदमाश नूर कुरैशी के पैर में लगी है. जिस पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़ा गया बदमाश हापुड़ जिले का टॉप-10 हिस्ट््रीशीटर बदमाश है और उसके खिलाफ करीब 30 से अधिक मुकद्दमे पंजीकृत हैं. बदमाश के पास से पुलिस ने दारोगा से लूटी गई पिस्टल, गौकशी के उपकरण आदि को बरामद किया है.
मेरठ में भी गोकश गिरफ्तार
वहीं मेरठ पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में 25000 का इनामी आसिफ गिरफ्तार हुआ है. आरोपी ने पूर्व में अपने साथियों के साथ मिलकर गोकशी की वारदात को अंजाम दिया था. चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार. आसिफ उर्फ सोनू के कब्जे से तमंचा कारतूस और मोटरसाइकिल भी बरामद हुए हैं. मामला मेरठ के थाना इंचोली क्षेत्र का है.