trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02779207
Home >>मेरठ

हापुड़ में सूटकेस में मिला महिला का शव, नहीं हो सकी पहचान, इलाके में मचा हड़कंप

Hapur Latest News: हापुड़ में शुक्रवार को नहर के पास बंद सूटकेस में महिला का शव मिलने से हड़कप मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.   

Advertisement
police found Dead body
police found Dead body
Zee Media Bureau|Updated: May 30, 2025, 02:32 PM IST
Share

Hapur Hindi News/अभिषेक माथुर: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर बंद सूटकेस में महिला का शव मिला. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम सके लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. 

कहां का है मामला?
जिले के धौलाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिखेड़ा की बताई जा रही है. जहां पर  गांव के पास स्थित रजवाहे (नहर) के किनारे एक लावारिस सूटकेस पड़ा मिला, जिसे देखकर ग्रामीणों को शक हुआ. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस मौके पर पहुंची और जब सूटकेस को खोला गया, तो उसमें एक महिला का शव बरामद हुआ. शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या करके शव को ठिकाने लगाने के इरादे से सूटकेस में बंद कर यहां फेंका गया है.

अभी तक शव की नहीं हो पाई पहचान
घटना की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास के इलाकों के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है और युवक की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. गांव में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. 

और पढे़ं:  

सौरभ हत्याकांड में नया मोड़, मुस्कान खुद लड़ेगी अपना केस? जेल प्रशासन को पत्र लिखकर जताई ये इच्छा

देवरिया के खान सर की दुल्हनिया कौन हैं? जानें गुपचुप शादी की वो बातें जो अब तक सामने नहीं आई

 

Read More
{}{}