trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02744237
Home >>मेरठ

5 करोड़ का घोटाला कर बाबू फरार, हापुड़ सहकारी गन्ना समिति का मामला, डीएम बोले- ढूंढकर लाओ पुलिस !

Hapur Scam News: हापुड़ में सहकारी गन्ना समिति में एक क्लर्क करोड़ों का घोटाला कर फरार हो गया. मामला सामने आने के बाद डीएम पुलिस को निर्देश दिया है कि आरोपी क्लर्क को जल्द से जल्द तलाश कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. 

Advertisement
5 करोड़ का घोटाला कर बाबू फरार, हापुड़ सहकारी गन्ना समिति का मामला, डीएम बोले- ढूंढकर लाओ पुलिस !
Zee Media Bureau|Updated: May 05, 2025, 10:07 PM IST
Share

हापुड़/अभिषेक माथुर: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सहकारी गन्ना विकास समिति में करोड़ों रुपये के घोटाले का बड़ा मामला सामने आया है. समिति के लिपिक भारत कश्यप पर आरोप है कि उसने फर्जी बिल और वाउचरों के जरिए करीब पांच करोड़ रुपये का गबन किया है. मामला सामने आने के बाद आरोपी फरार है और उसकी तलाश में पुलिस को लगाया गया है.

किसानों को भुगतान नहीं होने पर खुलासा
समिति के नवनिर्वाचित चेयरमैन कुणाल चौधरी ने इस वित्तीय घोटाले की शिकायत जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय से की. शिकायत के अनुसार, अप्रैल 2025 में ब्रजनाथपुर चीनी मिल ने किसानों के गन्ना मूल्य के रूप में तीन करोड़ रुपये समिति के खाते में जमा कराए थे. लेकिन जब किसानों को भुगतान नहीं हुआ तो जांच में खुलासा हुआ कि समिति के खाते से करीब पांच करोड़ रुपये गायब हैं.

फर्जी दस्तावेज और नकली हस्ताक्षर का खेल
जांच में सामने आया कि भारत कश्यप, जिसे लेखाकार का भी अतिरिक्त प्रभार मिला था, ने फर्जी दस्तावेजों और नकली हस्ताक्षरों की मदद से यह धनराशि अपने और अपने रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर दी. इस पूरे मामले में समिति के सचिव, एससीडीआई और आईडीबीआई बैंक के कुछ कर्मचारियों की संलिप्तता भी संदेह के घेरे में है.

जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी गठित
डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चार सदस्यीय जांच टीम गठित की है और निर्देश दिए हैं कि 6 मई तक रिपोर्ट सौंप दी जाए. डीएम ने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त वैधानिक और विभागीय कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, घोटाले की रकम की वसूली के लिए रिकवरी सर्टिफिकेट जारी कराने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.

घोटाले के मुख्य आरोपी भारत कश्यप की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की गई है. डीएम ने एसपी से वार्ता कर उसे जल्द गिरफ्तार कराने के निर्देश दिए हैं. हापुड़ का यह मामला अब  पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  बड़ी होगी तो कर लेते शादी....अंबेडकरनगर में 7वीं क्लास की छात्रा के अपहरण की अनोखी कहानी

Read More
{}{}